-
जगजीत सिंह की एक गजल तो आपको याद ही होगी…ना उम्र की सीमा हो न जन्म का हो बंधन…क्योंकि प्यार किसी उम्र में भी, किसी के साथ भी हो सकता है। सीरियल 'बालिका वधू' से फेमस हुई अविका गौर ये गजल एक दम सटीक बैठती है।
-
दरअसल, अविका इन दिनों अपने से 18 साल की अविका अपने 36 साल के को-स्टार साल के इश्क में पड़ गई हैं।
अविका इन दिनों अपने से 18 साल की अविका अपने 36 साल के को-स्टार साल के इश्क में पड़ गई हैं। लेकिन दिलचस्प ये है कि अविका ने इश्क की गली में उम्र की सीमा को तोड़ अपने से दोगुनी उम्र के मनीष रायसिंघन के साथ रोमांस करने लगीं। -
बता दें कि दोनों कलाकारों ने सीरियल ससुराल सिमर में पति-पत्नी का किरदार निभाया है।
लिहाजा अब रील लाइफ का प्यार इनकी रियल लाइफ में भी गहराता जा रहा है। हालांकि दोनों में से किसी ने भी अभी तक अपने रिश्तों को लेकर चुप्पी नहीं तोड़ी है। लेकिन पिछले कई दिनों से दोनों के बीच काफी नजदीकियां बढ़ रही हैं। शूटिंग के बाद कई बार अविका को मनीष के साथ डेट करते पाया गया।