-
एक्टिंग में करियर बनाने के लिए सुंदरता का काफी महत्व माना जाता है। कई बॉलीवुड एक्टर्स योग करती हैं तो कोई घरेलू नुस्खे आजमा कर सुंदरता को बढ़ाने की कोशिश करती हैं। कई एक्ट्रेसेज तो प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लेती है ताकि बाकियों से ज्यादा अकर्षक लगें, जिसके चक्कर में उनकी पूरी शक्ल बिगड़ जाती है। आज हम बात करेंगे उन कुछ अभिनेत्रियों की जिन्होंने ज्यादा खूबसूरत दिखने के चक्कर में प्लास्टिक सर्जरी करा कर अपनी नेचुरल सुंदरता गायब कर दी और वे प्लास्टिक सर्जरी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी हुईं(All Photos: Social Media):
-
प्लास्टिक सर्जरी का नाम जब भी लिया जाता है तो बॉलीवुड की 'वॉन्टेड' गर्ल आयशा टाकिया उसमें जरूर होती हैं। शादी के बाद आयशा फिल्मों से गायब हो गईं। जब एक इवेंट के दौरान उन्हें देखा गया तो सब चौंक गए। सर्जरी के बाद उनका चेहरा पूरा बदल गया था। उनकी फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। आयशा को उनकी बाद वाली तस्वीरों में पहचानना मुश्किल था क्योंकि उनकी गलत सर्जरी की वजह से उनका चेहरा बिल्कुल बदल चुका था। लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया। जिसके बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर आने भी बंद हो गए। प्लास्टिक सर्जरी के कारण आयशा का करियर खराब हो गया।
राखी सांवत किसी न किसी वजह से वो हमेशा चर्चा में रहती हैं। एक समय था जब राखी अपनी प्लास्टिक सर्जरी के कारण काफी ट्रोल हुईं। राखी ने कई सर्जरी करवाई हैं जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलर्स प्लास्टिक की दुकान तक कह चुके हैं। सोशल मीडिया पर आज भी लोग उन्हें ट्रोल करते हैं। राखी सावंत ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'अग्निचक्र' से की थी। खुद को और आकर्षक बनाने के लिए राखी ने सर्जरी का सहारा लिया। उनके होंठ पहले काफी पतले थे, ऐसे में उन्हें थोड़ा मोटा बनाने के लिए राखी ने प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लिया। पर दर्शकों को उनका नया लुक बिल्कुल नहीं पसंद आया। कोइना मित्रा ने आकर्षक दिखने के लिए साल 2011 में नाक की सर्जरी करवाई थी लेकिन यह ट्रीटमेंट उनके लिए काफी हार्मफुल साबित हुआ। इस सर्जरी के बाद उनकी हड्डियां सूजने लगीं, जिसके बाद डॉक्टरों ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए। उन्होंने अपने होठों की भी सर्जरी कराई थी। इस सर्जरी ने उनका चेहरा ही नहीं बल्कि करियर भी तबाह कर दिया। काफी समय बाद उन्हें बिग बॉस 13 में देखा गया। जहां उन्होंने यह बात स्वीकार की उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी कराई थी और यह उनकी सबसे बड़ी गलती थी। -
कमल हासन की बेटी श्रुति हासन सिर्फ बॉलीवुड की ही नहीं बल्कि दक्षिण भारत की भी चर्चित एक्ट्रेस हैं। श्रुति की खूबसूरती के लोग दीवाने हैं। उन्होंने खुद यह बात मानी है कि उन्होंने अपनी नाक की सर्जरी कराई है। पहले की फ़ोटो और अब की फ़ोटो की तुलना करेंगे तो यह अंतर नज़र आता है। श्रुति एक एक्टर के साथ साथ अच्छी सिंगर भी हैं।
इंस्टाग्राम स्टार सहर ने मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री एंजलीना जोली की तरह दिखने के चक्कर में अपना चेहरा बिगाड़ लिया। साल 2017 में उन्होंने करीब 50 सर्जरी कराईं ताकि एंजेलिना जोली की तरह दिख सकें। सहर ने तब बताया था कि वह अपना वजन 40 किलोग्राम से ऊपर नहीं होने देतीं लेकिन एंजेलिना बनने के चक्कर में उनका चेहरा ही खराब हो गया। सुंदर व आकर्षक दिखने की होड़ में उनका चेहरा पूरा बिगड़ गया। लोग उन्हें काफी ट्रोल करते हैं और वायरल हो रहीं उनकी फोटो पर जॉम्बी और भूत कमेंट करते हैं।