-
भारत में क्रिकेटर्स और फिल्म स्टार्स की जितनी फैन फॉलोइंग है उतनी शायद ही किसी और देश में हो। बात क्रिकेटर्स की करें तो उनके लिए फैंस की दीवानगी अलग ही होती है। टीम इंडिया के क्रिकेटर्स तो लाइमलाइट में रहते हैं लेकिन ज्यादातर की पत्नियों के बारे में फैंस कम ही जानते होंगे। तो आइए जानते हैं देश के कुछ लीजेंड क्रिकेटर्स की पत्नियां क्या करती हैं:
-
राहुल द्रविड़ की पत्नी का नाम विजेता पेंढरकर है। वह पेशे से डॉक्टर हैं।
-
अजय जडेजा ने पॉलिटिशियन जया जेटली की बेटी अदिती से शादी रचाई है। अदिती प्रोफेशनल क्लासिकल डांसर हैं।
-
नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी पेशे से डॉक्टर हैं। हालांकि अब वह राजनीति में आ गई हैं। सिद्धू की पत्नी का नाम भी नवजोत है। नवजोत कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हैं और पंजाब सरकार में मंत्री हैं।
-
वीवीएस लक्ष्मण की पत्नी का नाम जी आर शैलजा है। शैलजा ने इंजीनियरिंग करने के बाद सोशल वर्क का काम शुरू किया । वह बच्चों से जुड़ी संस्था के लिए चैरिटी करती हैं। इंजीनियरिंग करने के बाद शैलजा ने परिवार को तरजीह देते हुए नौकरी नहीं की।
-
मनोज प्रभाकर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी की है। उनकी पत्नी का नाम फरहीन है। फरहीन फिलहाल एक्टिंग से दूर हो चुकी हैं और परिवार संभालती हैं।
-
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज रहे वेंकटेश प्रसाद की पत्नी चेतना ट्रैवल एजेंट का कम करती थीं।
