हथियार, हथियारों के लाइसेंस ये सब जान की सुरक्षा के लिए लिए जाते हैं। इस लिहाज से हमारे देश के नेताओं को सबसे ज्यादा सुरक्षा की जरूरत होती है। कई नेता ऐसे हैं जिन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए भी हथियार रखे हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको बीजेपी के उन 7 बड़े नेताओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए हथियार रखे हैं। तस्वीरों में देखें किस नेता के पास है कौन से हथियार। (Image: Twitter and PTI) राजनाथ सिंह- देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पास 32 बोर की रिवॉल्वर और 2 नली गन है। (Image: PTI) राधा मोहन सिंह- बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह के पास एक राइफल और एक रिवाल्वर है। (2019 लोकसभा के दौरान चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक जानकारी दी जा रही है।) (Image: Indian Express Archieve) राम कृपाल यादव- बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम कृपाल यादव के पास 315 बोर राइफल और एक रिवाल्वर है। मौजूदा वक्त में राम कृपाल यादव बिहार के पाटलिपुत्र से सांसद हैं। (2019 लोकसभा के दौरान चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक जानकारी दी जा रही है।) (Image: PTI) संजीव बालयान- बीजेपी के वरिष्ठ नेता संजीव बालयान के पास 30 बोर की एक पिस्टल है। मौजूदा वक्त में बालयान मुजफ्फरनगर सीट से सांसद हैं। (2019 लोकसभा के दौरान चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक जानकारी दी जा रही है।) (Imgae: PTI) नरेंद्र सिंह तोमर- केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पास एक राइफल और एक रिवाल्वर है। (2019 लोकसभा के दौरान चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक जानकारी दी जा रही है।) (Image: Indian Express Archieve) योगी आदित्यनाथ- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास रिवाल्वर और राइफल है। (Image: PTI) मेनका गांधी- बीजेपी की वरिष्ठ नेता मेनका गांधी के पास एक राइफल है। (Image: PTI)
