-
आज-कल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ऐसी इमेजिनेटिव तस्वीरें बना रहा है, जो लोगों को हैरान कर रही हैं। हाल ही में गोकुल पिल्लई नाम के सोशल मीडिया यूजर ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें दुनिया के सबसे अमीर लोग गरीबी की हालत में दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों में बिल गेट्स, मुकेश अंबानी, एलन मस्क जैसे अरबपतियों को गरीब बस्ती में खड़े दिखाया गया है जो गरीब अवतार में नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
-
Donald Trump
सबसे पहली तस्वीर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की है। इस तस्वीर में वो झुग्गी-झोपड़ी के सामने खड़े दिखाई दे रहे हैं। उनके बाल बिखरे हुए हैं और उन्होंने बनियान पहनी हुई है। (Source: @withgokul/instagram) -
Bill Gates
यह तस्वीर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल और माइक्रोसॉफ्ट नामक कम्पनी के को फाउंडर तथा अध्यक्ष बिल गेट्स की है। इस तस्वीर में वो अर्धनग्न अवस्था में खड़े दिख रहे हैं। (Source: @withgokul/instagram) -
Mukesh Ambani
इस तस्वीर में भारत के सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी को साधारण से कपड़े पहने एक बस्ती में खड़ा दिखाया गया है। (Source: @withgokul/instagram) -
Mark Zuckerberg
फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को भी एआई द्वारा जारी की गई तस्वीर में साधारण कपड़े पहने बस्ती में खड़ा देखा गया। (Source: @withgokul/instagram) -
Warren Buffett
AI ने दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों की लिस्ट में शामिल वॉरेन बफेट को गंदगी से भरी पड़ी एक बस्ती में दिखाया है। इस तस्वीर में वह एक गंदी-सी टी-शर्ट पहने दिखाई दिए। हालांकि वह तस्वीर मेंस्टाइलिश अंदाज में खड़े दिखाई दिए। (Source: @withgokul/instagram) -
Jeff Bezos
अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियो की लिस्ट में शामिल हैं। AI ने एक तस्वीर जेफ बेजोस की भी जारी की है जिसमें वो एक गंदी बस्ती में खड़े दिखाई दे रहे हैं। (Source: @withgokul/instagram) -
Elon Musk
टॉप 5 अरबतियों की लिस्ट में शामिल एलन मस्क की यह तस्वीर भी AI ने जारी की है। इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के सीईओ को इन तस्वीरों में साधारण से कपड़े पहने गरीब बस्ती में खड़ा देखा गया। (Source: @withgokul/instagram)
