-
पिछले कुछ दिनों से नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया के तलाक का मुद्दा छाया हुआ है। नवाजुद्दीन को आलिया ने तलाक का लीगल नोटिस भेजा था। तलाक पर आलिया का कहना है कि, 'किसी भी शादी में आत्म सम्मान सबसे जरूरी है और वो मेरी खत्म हो चुकी थी। मैंने अपने भविष्य को लेकर ज्यादा नहीं सोचा है, लेकिन इतना तय है कि मैं अब यह रिश्ता नहीं चाहती।' तलाक की अर्जी के बाद आलिया की नवाज संग अपने रिश्तों पर ऐसी तल्ख टिप्पणी ने कुछ अन्य बॉलीवुड सेलेब्स के तलाक को फिर से चर्चा में ला दिया जिन्होंने अपना रिश्ते टूटने के बाद जमकर कड़वाहट बाहर निकाली थी:
-
थियेटर, टीवी और फिल्मों के मशहूर कलाकार रघुवीर यादव पर उनकी पत्नी ने बेवफाई के आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी लगाई हुई है। रघुबीर की पत्नी का कहना है कि वह शादीशुदा होते हुए भी दूसरी महिलाओं के साथ संबंध में थे। इस मामले में उन्होंने फिल्म जगत की दो नामी हस्तियों का नाम भी लिया है।
-
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने एक्टर राजा चौधरी से पहली शादी की थी। तलाक के बाद श्वेता ने मीडिया में बताया था कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही मारपीट होने लगी थी। राजा चौधरी अकसर शराब पीकर मुझे मारा करता था। इसी रिश्ते में श्वेता ने बेटी पलक को भी जन्म दिया श्वेता के मुताबिक राजा का मिजाज इतना घिनौना था कि अपनी बेटी को उसके पिता से मिलाने में भी डर लगता था।
-
मनीषा कोइराला ने तलाक के बाद कहा था कि,जी' हां मैं अपनी शादी करने के फैसले को गलत मानती हूं। इस बात की पूरी जिम्मेदारी मैं खुद लेती हूं क्योंकि शादी मैंने बहुत ही जल्दबाजी में की थी। इस मामले में मुझे थोड़ा सा सोच-समझ कर फैसला लेना था जो मैंने नहीं किया।'
-
करिश्मा कपूर ने तो संजय कपूर से तलाक के बाद उनपर और सास रानी कपूर के खिलाफ मेंटल हैरमेंट और घरेलू हिंसा को लेकर शिकायत दर्ज करवा दी थी। हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था। संजय का आरोप था कि करिश्मा ने उनसे पैसों के लिए सोच-समझकर शादी की थी।
-
सैफ अली खान ने अमृता सिंह से तलाक पर ये कहते हुए सबको हैरान कर दिया था कि, 'आपको बहुत बुरा लगता है जब आपको बार-बार जताया जाता है कि आप बेकार हैं, हर समय आपकी मां और बहन को गालियां दी जाती हैं। मैं लंबे समय तक इस दौर से गुज़रा हूं।'