-
सलमान से रितिक रौशन और कैटरीना से करीना कपूर तक जैसे बॉलीवुड स्टार्स उम्र के इस पड़ाव पर भी अपनी फिटनेस से सबको हैरान किए हुए हैं। ज्यदातर बॉलीवुड सेलेब्स अफनी फिटन्स और डाइट का खास ध्यान रखते हैं। उन्हें मेंट्न करने में सबसे ज्यादा मदद करते हैं उनके फिटनेस ट्रेनर। बॉलीवुड सेलेब्स की पसंदीदा ट्रेनर हैं यास्मीन कराचीवाला। यास्मीन कैटरीना से आलिया भट्ट जैसी स्टार्स की ट्रेनर हैं। आइए जानते हैं कौन हैं यास्मीन।
-
यास्मीन कराचीवाला खुद भी काफी फिट और अट्रैक्टिव हैं। यास्मीन पिछले 25 सालों से इस फील्ड में हैं।
-
यास्मीन कराचीवाला कई सिलेब्स की फेवरिट हैं। इनमें बॉलीवुड सेलेब्स के अलावा हार्दिक पांड्या जैसे नामी क्रिकेटर्स भी शुमार हैं।
-
एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ना सिर्फ यास्मीन की स्टूडेंट हैं बल्कि बहुत अच्छी दोस्त भी हैं। आए दिन दोनों की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं।
-
सलमान खान की बहन अर्पिता की भी यास्मीन से बहुत अच्छी बनती हैं।
-
यास्मीन का जन्म अमेरिका में हुआ था। वहीं से उन्होंने अपनी स्कूलिंग की फिर ग्रेजुएशन मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज से की।
यास्मीन बेस्ट फिटनेस इंस्ट्रक्टर के कई अवार्ड्स भी जीत चुकी हैं। -
यास्मीन को Elle ब्यूटी अवार्ड्स 2015 में बेस्ट फिटनेस एक्सपर्ट दिया जा चुका है। इसके अलावा Giants अवार्ड्स 2015, रोटरी अवार्ड्स 2015, वर्ल्ड विमिन लीडरशिप अवॉर्ड 2016 जैसे पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है।
-
इस तस्वीर में यास्मीन अपने पति और दो बेटों के साथ दिख रही हैं।
-
यास्मीन ने अपना पहला फिटनेस स्टूडियो मुंबई में ओपन किया था।
-
यास्मीन की फ्रैंचाइजी अब दिल्ली, दुबई, ढाका, अहमदाबाद जैसी जगहों पर भी है।