-
सिंगर नेहा कक्कड़ ने साल 2020 में रोहनप्रीत सिंह से शादी रचाई थी। रोहन नेहा से 7 साल छोटे हैं। हालांकि नेहा के अलावा कई ऐसी टीवी एक्ट्रेसेज हैं जिन्होंने अपने से काफी छोटे व्यक्ति से शादी की है। आइए जानें उनमें से कुछ टीवी सेलेब्स के नाम:
-
गौहर खान अपने शौहर जैद दरबार से 11 साल बड़ी हैं।
-
प्रिंस नरूला अपनी पत्नी युविका चौधरी से सात साल छोटे हैं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mithun-chakraborty-madhuri-dixit-rift-when-dharmendra-actress-cheated-bjp-leader-for-anil-kapoor/1677874/">माधुरी दीक्षित की उस हरकत से सालों तक खफा रहे मिथुन, अनिल कपूर के लिए दिया था धोखा</a> )
-
कॉमेडियन भारती सिंह अपने पति हर्ष लिंबाचिया से 8 साल बड़ी हैं।
-
अर्चना पूरन सिंह के पति परमीत सेठी उनसे 8 साल छोटे हैं।
-
सुयश राय अपनी पत्नी किश्वर मर्चेंट से 8 साल छोटे हैं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-wife-and-akshay-kumar-mil-dimple-kapadia-to-salman-khan-actress-bhagyashree-these-actresses-become-pregnant-before-getting-age-of-17/1700890/">कोई 15 तो कोई 16 की उम्र में हुआ प्रेग्नेंट, बालिग होने से पहले ही मां बन गई थीं ये अभिनेत्रियां</a> )
-
गौतम रोड़े और पंखुड़ी अवस्थी में 14 सालों का अंतर है। हालांकि देख कर बता पाना मुश्किल है कि गौतम पंखुड़ी से इतने छोटे हैं।
-
Photos: Social Media
