-
टेलीविजन की दुनिया में ऐसे बहुत से कलाकार हैं जिन्होंने एक कॉमेडियन के तौर पर अपनी पहचान बनाई है। हर किसी के चेहरे पर ये कलाकार अपनी अदाकारी से मुस्कान ला देते हैं। इसमें तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma) के जेठालाल (दिलीप जोशी) से द कपिल शर्मा शो के चंदू चायवाले (चंदन प्रभाकर) तक का नाम शामिल है। इन कलाकारों ने तो खूब नाम कमाया लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनकी पत्नियां क्या करती हैं? अगर नहीं तो आइए जानते हैं:
-
दिलीप जोशी की पत्नी का नाम जयमाला जोशी है। वह हाउस वाइफ हैं औऱ लाइम लाइट से दूर ही रहती हैं।
-
अपने रोचक अंदाज से सबको हंसाने वाले एहसान कुरैशी की पत्नी का नाम रचना कुरैशी है। रचना भी हास्य कवियित्री हैं।
-
कपिल शर्मा की पत्नी का नाम गिन्नी चतरथ है। गिन्नी ने फाइनेंस से एमबीए किया है। वह मैनेजमेंट के क्षेत्र से जुड़ी हैं।
-
सुदेश लहरी की पत्नी का नाम ममता लहरी है। वह घर पर परिवार की देखभाल करती हैं।
-
अली असगर की पत्नी का नाम स िद्दीका असगर है। सिद्दीका भी लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। वह बतौर गृहणी अली असगर के घर को संवार रही हैं।
-
चंदन प्रभाकर की पत्नी का नाम नंदिनी खन्ना है। नंदिनी ने एमए किया है। वह हाउस वाइफ हैं।
-
कॉमेडियन कीकू शारदा की पत्नी का नाम प्रियंका शारदा है। प्रियंका को डांस का शौक है। हालांकि वह अआपना पूरा समय बच्चों और पति की देखभाल में लगाती हैं। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/know-all-about-ravish-kumar-humourous-copy-shivankit-singh-parihar-aka-raja-rabish-kumar-of-youtube/1403159/">'राजा रबीश कुमार' बन जीता लोगों का दिल, शिवांकित ने यूं तय किया स्ट्रगल से स्टारडम तक का सफर</a>