-
भारतीय क्रिकेट टीम में कई ऐसे क्रिकेटर्स रहे हैं जिन्होंने जाति धर्म की दीवार तोड़ शादी रचाई और मिसाल पेश की। टीम में कई ऐसे मुस्लिम क्रिकेटर्स रहे हैं जिन्होंने अपने लिए हिंदू पत्नी चुनीं। इनमें से कुछ अलग हो चुके हैं तो कई खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं। आइए जानें इन क्रिकेटर्स के कितने बच्चे हैं।
-
टीम इंडिया के धमाकेदार बल्लेबाज रहे नवाब मंसूर अली खान ने फिल्म अभिनेत्री शर्मिला टैगोर से लव मैरिज की थी। दोनों की मुलाकात एक इवेंट के दौरान हुई थी। शर्मिला बंगाली हिंदू हैं। शर्मिला और नवाब पटौदी के 3 बच्चे हैं। बच्चों के नाम सैफ, सोहा और सबा हैं। (यह भी पढ़ें: आजम खान से अफजाल अंसारी तक: यूपी से 6 मुस्लिम सांसद, जानिए किसके कितने बच्चे )
-
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने फिल्म अभिनेत्री संगीता बिजलानी से शादी की थी। संगीता से शादी से पहले अजहर ने अपनी पहली पत्नी नौरीन से तलाक लिया था। बाद में अजहर और संगीता भी अलग हो गए। संगीता से अजहरुद्दीन की कोई संतान नहीं है।
-
पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने 1989 में रश्मि राय से निकाह किया था। रश्मि हिंदू परिवार से संबंध रखती हैं। दोनों ने लव मैरिज की थी। सबा और रश्मि के एक बेटे हैं। (यह भी पढ़ें: नवाब पटौदी से कैफ तक, जानिए देश के इन 8 मुस्लिम क्रिकेटर्स के हैं कितने बच्चे )
-
अपनी फील्डिंग से हर किसी का दिल जीतने वाले मोहम्मद कैफ ने पूजा यादव से लव मैरिज की है। पूजा नोएडा की रहने वाली हैं। दोनों के दो बच्चे हैं।
-
तेज गेंदबाज रहे जहीर खान ने साल 2017 में एक्ट्रेस सागरिका घाटगे से शादी रचाई थी। सागरिका हिंदू और जहीर मुसलमान हैं। दोनों की फिलहाल कोई संतान नहीं है। (यह भी पढ़ें: ओवैसी से आजम खान तक, देश के इन 6 बड़े मुस्लिम नेताओं की सिर्फ 1 या 2 ही संतान )
