-
अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज पाताल लोक (Paatal Lok) इन दिनों काफी चर्चा में है। इस सीरीज की प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा हैं। यह सारीज काफी पसंद की जा रही है। इसके कलाकार भी इन दिनों चर्चा में हैं। सीरीज के लगभग हर किरदार ने शानदार अदाकारी दिखाई है। आइए डालते हैं इन्हीं किरदारों के रियल लाइफ पार्टनर्स पर एक नजर:
-
Paatal Lok में नीरज काबी ने संजीव मेहरा नाम के पत्रकार का किरदार निभाया है। नीरज काबी शादीशुदा हैं और उनकी पत्नी का नाम है दीपाली कोस्टा। दोनों की बेटी का नाम सप्ताक्षी काबी है।
-
एक्टर अभिषेक बनर्जी ने पाताल लोक में विशाल त्यागी उर्फ हथौड़ा त्यागी की दमदार भूमिका निभाई है। अभिषेक ने साल 2014 में टीना नोरोन्हा से शादी की थी। टीना पेशे से मॉडल और आर्किटेक्ट हैं।
-
गुल पनाग ने पाताल लोक के मुख्य किरदार हाथी राम चौधरी की पत्नी का रोल प्ले किया है। रियल लाइफ में गुल के पति हैं रिषी अत्री।
-
पाताल लोक में आनंदिता बोस ने चंदा नाम की लड़की का किरदार निभाया है। आनंदिता बंगाली फिल्मों का जाना माना नाम हैं। उन्होंने बंगाली एक्टर सौरव दास से शादी की है।
-
स्वस्तिका मुखर्जी जो कि पाताल लोक में संजीव मेहरा की पत्नी बनी हैं, ने 18 साल की उम्र में प्रमित सेन से शादी की थी। बाद में दोनों का तलाक हो गया। स्वस्तिका का नाम इन दिनों उनके साथ काम करने वाले एक एक्टर के साथ जोड़ा जा रहा है।
-
(सभी तस्वीरें: Instagram)