-
बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां रही हैं जिन्होंने शादीशुदा मर्दों से ब्याह रचाया। कुछ अभिनेत्रियों के पति तो पहले से बच्चों के पिता भी थें। इनमें हेमा मालिनी (Hema Malini) – धर्मेंद्र (Dharmednra) से लेकर सैफ औली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) तक के नाम शामिल हैं। आइए डालें ऐसी ही अभिनेत्रियों पर एक नजर जिनके पति पहले से ही बच्चों के पिता थे।
-
श्रीदेवी ने साल 1996 में बोनी कपूर से शादी की थी। बोनी कपूर पहले से शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे भी थे।
-
हेमा मालिनी ने 1980 में धर्मेंद्र संग ब्याह रचाया था। धर्मेंद्र तब शादीशुदा थे और उनके 4 बच्चे भी थे।
-
जया प्रदा ने फिल्म प्रोड्यूसर श्रीकांत नाहटा से 1986 में शादी की थी। कोमल नाहटा भी शादीशुदा थे और उनके तीन बच्चे भी थे।
-
करीना कपूर ने 2012 में सैफ अली खान से शादी रचाई, जिनकी पहली शादी अमृता सिंह से हुई थी। अमृता के साथ सैफ के दो बच्चे हैं जिनका नाम इब्राहिम और सारा है।
-
शबाना आजमी ने जावेद अख्तर से ब्याह रचाया है। जावेद अख्तर की पहली पत्नी हनी ईरानी थीं। हनी से जावेद अख्तर के दो बच्चे हैं- फरहान और जोया।