-
पिछले करीब महीने भर से ज्यादा समय से चले आ रहे देशव्यापी लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड स्टार्स की तमाम थ्रोबैक फोटोज सोशल मीडिया में सामने आई हैं। इन तस्वीरों को खुद उन्हीं फिल्मस्टार्स ने शेयर किए हैं। इन सबके बीच जाने माने अमेरिकन फोटोग्राफर स्टीव मैककरी ने भी अपने कैमरे से खींची बॉलीवुड की कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीरें करीब 27 साल तक पुरानी हैं। तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। (All Photos: Steve Mccurry Instagram)
-
इस तस्वीर को शेयर करते हुए स्टीव ने लिखा कि यह साल 1993 में उन्होंने क्लिक की थी। तस्वीर मुंबई की है। फोटो में संजय दत्त के एक फाइट सीन के रिहर्सल के दौरान देव आनंद डायरेक्शन करते हुए दिख रहे हैं।
-
ये फोटो भी 27 साल पुरानी है। साल 1993 में एक फिल्म सेट पर सीन से पहले अपना मेकअप चेक करती हुईं श्रीदेवी दिख रही हैं।फोटो में अनिल कपूर भी हैं।
-
यह फोटो साल 1996 का है। तस्वीर में मुंबई में किसी फिल्म के पोस्टर को हाथ से पेंट करते कलाकारों का ग्रुप नजर आ रहा है।
-
यह फोटो भी साल 1993 की है। फोटो में एक्ट्रेस जूही चावला और अभिनेता ऋषि कपूर एक सीन की तैयारी करते हुए नजर आ रहे हैं।
-
अमिताभ बच्चन की इस तस्वीर को भी स्टीव ने शेयर किया। फोटो शेयर करते हुए स्टीव ने लिखा- अमिताभ बच्चन सिनेमा के इतिहास के सबसे दमदार ऐक्टर्स में से एक। वह 5 दशक से फिल्मों में काम करते आ रहे हैं। बिग बी 200 से ऊपर फिल्मों में काम कर चुके हैं। तस्वीर 2010 की है।