बॉलीवुड एक्ट्रेसेज जहां एक ओर फिल्मों में अभिनय को लेकर चर्चा में रहती हैं तो वहीं दूसरी ओर अपने ग्लैमरस और सेक्सी तस्वीरों को लेकर खूब सुर्खियां बटोरती हैं। लेकिन कभी-कभी ये खूबसूरत अदाकाराएं अपनी लाइफस्टाइल को लेकर भी लाइमलाइट में रहती हैं। इसमें किसी की फिटनेस तो किसी का स्टाइल स्टेटमेंट जबरदस्त होता है। जैसे कई मौकों पर बी-टाउन एक्ट्रेसेज अपनी एक्सपेंसिव एक्ससेरीज को लेकर भी नोटिस की जाती हैं। बहरहाल, यहां हम आपसे आज बी-टाउन की सुपरस्टार एक्ट्रेसेज के बेशकीमती हैंडबैग्स के बारे में ही बता रहे हैं। ये वो एक्ट्रेसेज हैं जो अभिनय के दम पर तो फैंस के दिलों पर राज करती हैं लेकिन वहीं इनकी यूनीक और एक्सपेंसिव एक्ससेरीज भी लोगों को इन्हें निराहने पर मजबूर कर देती हैं। इनके पास लाखों की कीमत के हैंडबैग्स हैं तो आउटफिट्स के प्राइस के बारे में तो कहना ही क्या। आउटिंग और पार्टी के लिए ये एक्ट्रेसेज इतने महंगे बैग्स का प्रयोग करती हैं जितने में एक कार खरीद सकते हैं। जानिए इन सुपरस्टार एक्ट्रेसेज के बैग्स की कीमत। (All Pics- Instagram) -
बी-टाउन की क्वीन कंगना रनौत के पास तमाम तरह के बैग्स हैं। पिछले दिनों उन्हें Stella McCartney ब्रांड का हैंड बैग कैरी किए हुए स्पॉट किया गया था। इसका रिटेल प्राइस $1,032 यानी 71 हजार रुपए के करीब है। वह डेली रुटीन में भी लाखों का हैंड बैग लेकर घूमती हैं। कंगना आउटिंग के दौरान अक्सर CHRISTIAN DIOR PR का यह बैग लेकर जाती हैं। यह बैग दिखने में भले ही साधारण हो लेकिन इसकी कीमत लाखों में है, जिसका रिटेल प्राइस $4,450 यानी 3 लाख 10 हजार रुपए के करीब है।
विराट कोहली की पत्नी और बी-टाउन एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी महंगे बैग्स का प्रयोग करती हैं। पिछले दिनों अनुष्का कैजुअल लुक में दिखी थीं। इसके साथ अनुष्का ने व्हाइट कलर का बैग कैरी किया था, जिसकी कीमत $4,450 यानी 3,10,000 रुपए है। उसके अलावा भी उनके पास तमाम महंगे बैग्स हैं, जिनका वह आउटिंग के लिए प्रयोग करती हैं। इस साल Billboard music award के दौरान प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनस के साथ नजर आई थीं। इस दौरान हर किसी की नजरें देसी गर्ल पर कम लेकिन उनके फेदर से बने Marzook orb बैग पर थी। कहने को भले ही बैग बेहद छोटा है लेकिन इसकी कीमत सुनकर हर कोई दंग रह जाएगा। प्रियंका के इस बैग की कीमत $3,620 यानी 2 लाख 51 हजार रुपए है। बी-टाउन की मस्तानी दीपिका पादुकोण भी आउटिंग और पार्टी में लाख रुपए से कम कीमत का प्रयोग नहीं करतीं। दीपिका के हाथ में जो बैग देख रहे हैं, वह उनके आउटफिट्स के साथ काफी मैच कर रहा है। दीपिका यह बैग Celine Phantom ब्रांड का है, जिसकी कीमत 1,16,350 रुपए है। इसके अलावा दीपिका के पास फैशन कंपनी Chanel और ows के बैग भी हैं, जिनका कीमत 2,90,000 के करीब है।
