-
बॉलीवुड में तमाम ऐसे एक्टर्स हैं जिनका प्यार परवान चढ़ा तो उन्होंने शादी रचाई और हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए। वहीं इसी फिल्मी दुनिया में नाकाम मोहब्बत की भी लंबी फेहरिस्त है। ना जाने कितनों के दिल टूटे हैं। कुछ अभिनेत्रियों के दिल इस कदर टूटे कि वह आज तक कुंवारी हैं। आइए डालते हैं उन 6 अभिनेत्रियों पर एक नजर जिन्हें शादीशुदा मर्दों से प्यार हुआ लेकिन वह उनके साथ घर ना बसा सकीं:
-
आशा पारेख का दिल फिल्म मेकर नासिर हुसैन पर आया था। नासिर हुसैन आमिर खान के नाना हैं। नासिर शादीशुदा थे। आशा पारेख नासिर से शादी नहीं कर पाईं। उनके प्यार में वो कुंवारी ही रहीं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/amitabh-bachchan-wife-and-aishwarya-rai-mil-jaya-bachchan-to-sunny-deol-actress-rani-mukherjee-know-the-actual-height-of-these-6-superstar-actresses/1716291/">देखने से नहीं लगतीं पर हैं बहुत छोटी, इन 6 फेमस एक्ट्रेसेज की की हाइट जान रह जाएंगे दंग</a> )
-
तन्हाई और अकेलेपन में रहते हुए परवीन इतनी बीमार हो चुकी थीं कि वह अपने फ्लैट से बाहर तक नहीं निकलती थीं और अंत में एक दिन उनके मरने की सूचना आई थी। वह भी उनकी मौत के कई दिन बाद। (All Photos: Social Media)
-
एक्ट्रेस नगमा का नाम पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली के साथ जोड़ा गया है। दोनों के बीच सीरियस रिलेशनशिप की तमाम मीडिया रिपोर्ट्स मौजूद हैं। यही नहीं इसके बाद उनके अफेयर की चर्चा शादीशुदा रवि किशन के साथ भी रहा है। नगमा ने कभी शादी नहीं की और आज भी कुंवारी हैं। ( <a href='"https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-second-wife-to-hema-malini-dharmendra-these-politicians-did-marriage-with-divorced-persons/1715513/">मुलायम सिंह यादव से स्मृति ईरानी तक, इन 5 बड़े राजनेताओं ने तलाकशुदा लोगों से रचाई शादी</a> )
-
तब्बू 50 की उम्र पार करने के बाद भी कुंवारी हैं। उन्हें शादीशुदा साजिद नाडियाडवाला से प्यार था। लेकिन शादी नहीं हो पाई। उसके बाद उनका दिल साउथ सुपरस्टार नागार्जुन पर आया। नागार्जुन भी शादीशुदा थे। कहा जाता है कि नागार्जुन के कारण ही उन्होंने कभी शादी नहीं रचाई।
-
सुष्मिता सेन शादीशुदा विक्रम भट्ट संग अफेयर में थीं। सुष्मिता के लिए विक्रम ने अपनी पत्नी को तलाक तो दे दिया लेकिन दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि शादी नहीं हो पाई। सुष्मिता भी आज तक कुंवारी हैं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/bjp-mp-manoj-tiwari-to-ravi-kishan-friend-pawan-singh-bhojpuri-actors-whose-wife-divorced-them-or-attempt-suicide/1717194/">किसी का हुआ तलाक तो किसी की पत्नी ने कर लिया सुसाइड, खराब रही इन भोजपुरी एक्टर्स की शादीशुदा जिंदगी</a> )
-
शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी का नाम शादीशुदा मनोज वाजपेयी के साथ खूब जुड़ा था। कहा जाता है कि शमिता मनोज को लेकर काफी सीरियस थीं लेकिन अफसोस कि दोनों कभी एक ना हो पाए। शमिता आज तक कुंवारी हैं।