-
बॉलीवुड फिल्मों में कई बार ऐसा देखने को मिला है कि एक्टर के मां या पिता का किरदार ऐसे अभिनेताओं को भी मिल जाता है जो उम्र में उनसे काफी छोटे होते हैं। ऐसा कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में देखने को मिला है। आइए जालें ऐसी चंद फिल्मों पर एक नजर जिनमें एकटर्स की मां का किरदार उनसे उम्र में छोटी एक्ट्रेसेज ने निभाए:
-
फिल्म शक्ति में 35 साल की राखी 40 वर्षीय अमिताभ की मां बनी थीं।
-
वक्त में शेफाली शाह अक्षय कुमार की मां बनी थीं। रियल लाइफ में शेफाली अक्षय से 5 साल छोटी हैं।
-
तमिल फिल्म मूंदरू मुदिचु में रजनीकांत की सौतेली मां का किरदार निभाया था। श्रीदेवी रजनीकांत से 15 साल छोटी थीं।
-
यादें में रितिक की मां का किरदार निभाने वाली सुप्रिया कर्णिक उनसे एक साल छोटी हैं।
-
मिशन कश्मीर में रितिक की मां बनने वालीं सोनाली कुलकर्णी भी उनसे छोटी ही हैं।
-
वास्तव में संजय दत्त की मां का दमदार किरदार निभाने वालीं पीमा लागू उनसे 1 साल छोटी थीं।
-
अग्निपथ में अमिता बच्चन की मां का किरदार निभाया था रोहिणी हटांगड़े ने। रोहिणि उम्र में अमिताभ से काफी छोटी हैं।
-
मदर इंडिया नें सुनील दत्त की मां बनीं नर्गिस उनसे 1 साल छोटी हैं।