-
251 रुपये का स्मार्टफोन फ्रीडम 251 बनाने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स का नाम इस समय सबकी जुबान पर है। कंपनी के खातों की जांच के लिए शुक्रवार को इनकम टैक्स अधिकारी पहुंचे। कंपनी की आय को लेकर उठ रहे सवालों के बीच यह कदम उठाया गया है। कंपनी और उसके मालिक फोन के लॉन्च से पहले तक अनजान थे। इसके मालिक हैं मोहित कुमार गोयल। वे उत्तर प्रदेश के शामली के रहने वाले हैं। जानिए फ्रीडम 251 और रिंगिंग बेल्स के बारे में बड़ी बातें:
-
रिंगिंग बेल्स कंपनी के मालिक मोहित कुमार गोयल हैं। वे और अशोक चड्ढा कंपनी के प्रेसीडेंट हैं। मोहित के पिता राजेश गोयल किराने की दुकान चलाते हैं। उनकी दुकान शामली के गढ़ीपुख्ता इलाके में हैं।
-
गोयल परिवार की उत्तर प्रदेश के शामली में अनाज की दुकान है। यह उनका पारिवारिक कारोबार है, जो 35 साल से भी ज्यादा पुराना है। मोहित हाल तक इस कारोबार में पिता की मदद किया करते थे।
-
मोहित के साथ रिंगिंग बेल्स कंपनी के प्रेसीडेंट अशोक चड्ढा हैं। चड्ढा ने आईआईटी से पढ़ाई की है। कंपनी का कहना है कि वह एक साल के अंदर भारतीय मोबाइल बाजार का 40 फीसदी अपने नाम करा लेना चाहती है।
-
मोहित ने एमिटी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। पढ़ाई करने के बाद उन्होंने पिता से पैसे उधार लिए और मोबाइल कंपनी शुरू की। पिता राजेश ने बताया कि उन्हें पता था कि मोहित बड़ा काम करेगा।
-
मोहित की पत्नी धारणा कंपनी की सीईओ है। दोनों ने हाल ही में शादी की है। फ्रीडम 251 के लॉन्च के मौके पर धारणा काफी एक्टिव नजर आई थी। ज्यादातर मौकों पर धारणा ही मोहित को गाइड करती दिखीं।। माना जा रहा है कि सबसे सस्ता फोन लॉन्च करने के पीछे उनका ही दिमाग है।
गोयल और अशोक चड्ढा पिछले साल की शुरुआत में मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक ओम प्रकाश सकलेचा से मिले थे। इस मुलाकात में उन्होंने देश का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बनाने की ख्वाहिश जताई थी। फोन लॉन्च कार्यक्रम में सकलेचा भी मौजूद थे। -
गोयल परिवार की भाजपा नेताओं से नजदीकी सामने आ रही है। फोन लॉन्च कार्यक्रम में भाजपा सांसद मुरली मनोहर जोशी भी आए थे। बुलावा तो रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को भी भेजा गया। हालांकि आखिरी समय में उन्होंने मना कर दिया।
-
रिंगिंग बेल्स कंपनी 500 करोड़ रुपए लगा कर दो प्लांट लगाने की योजना रखती है। पैसा डेब्ट एंड इक्विटी के जरिए जुटाया जाएगा। जो फोन बनेगा, उसकी लागत 2500 रुपए आएगी। इसे 251 रुपए में बेचा जाएगा।
-
रिंगिंग बेल्स का कहना है कि घाटे की भरपाई मार्केटिंग का अनूठा तरीका अपना कर, करों में कटौती और ई-कॉमर्स का फायदा उठा कर किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि उनका फोन पूरी तरह से स्वदेशी है।
-
रिंगिंग बेल्स कंपनी के फ्रीडम 251 स्मार्टफोन 3जी सपोर्ट करता है। यह डुअल सिम है और एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। फोन के साथ एक साल की वारंटी भी आ रही है। फोन की स्क्रीन 4 इंच की है जो WVGA IPS को सपोर्ट करती है।
-
फ्रीडम 251 में 1450 एमएएच की पावर वाली बैटरी है। फोटो खींचने के शौकीनों के लिए इसमें फ्रंट और बैक दोनों कैमरे हैं। फ्रंट कैमरा 0.3 जबकि बैक कैमरा 3.2 मेगापिक्सल से लैस है।
-
फोन में 1.3 गीगाहर्टज क्वाडकोर प्रोसेसर है। साथ ही 1जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल मैमेरी है। इंटरनल मैमरी को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
