-
दुनिया का सबसे सस्ता फोन फ्रीडम 251 बेचने का दावा करने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स ने कैश ऑन डिलिवरी का एलान किया है। कंपनी का कहना है कि जो लोग ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर पाए हैं उन्हें कैश ऑन डिलिवरी के जरिए फोन दिया जाएगा। इसके तहत पहले 25 लाख उपभोक्ताओं को यह सुविधा दी जाएगी।
-
रिंगिंग बेल्स वर्तमान में नए फोन का ऑर्डर नहीं ले रही है। कंपनी ने दावा किया था कि उसे 1.75 करोड़ फ्रीडम 251 स्मार्टफोन का ऑर्डर मिल चुका है। कंपनी का कहना है कि वह फोन की डिलिवरी करने से पहले पैसा नहीं लेगी।
-
इसी बीच रिंगिंग बेल्स कंपनी नई मुसीबत में घिर गई है। सरकार ने इससे अपना पल्ला झाड़ लिया है। डीआईआईपी के सेक्रेटरी अमिताभ कांत का कहना है कि यह कोई सरकारी प्रोजेक्ट नहीं है और न ही मेक इन इंडिया कैंपेन से इसका कोई लेना-देना है।
-
उधर, रिंगिंग बेल्स पर धोखाधड़ी और बिल भुगतान नहीं करने का आरोप भी लगा है। यह आरोप बीपीओ कंपनी साईफ्यूचर ने लगाया है। रिंगिंग बेल्स ने आरोपों से इनकार करते हुए उल्टा बीपीओ पर आरोप लगाया है कि वह कंपनी के लिए ग्राहकों के आने वाले फोन कॉल्स को सही तरीके से हैंडल नहीं कर सकी।
-
रिंगिंग बेल्स एक गुमनाम और करीब छह महीने पुरानी कंपनी है। हाल ही में इसने 251 रुपए में स्मार्टफोन बेचने का एलान किया। इसके बाद दुनिया भर में कंपनी की चर्चा होने लगी।