एक पूर्व मिस इंग्लैंड फाइनलिस्ट और मॉडल ने एक पुराने पब्लिक टॉयलेट को खरीदकर उसे 6 मिलियन पौंड (करीब 52 करोड़ रुपए) के आलीशान घर में बदल दिया। मॉडलिंग से प्रॉपर्टी डेवलपर के पेशे में आई 29 साल की शेर्लोट थॉमसन ने 2015 में एक पब्लिक टॉयलेट को खरीदा था। (Photo: Apex) -
इंग्लैंड के Cornwall इलाके में स्थित इस टॉयलेट की उन्होंने 1.1 मिलियन पौंड कीमत चुकाई थी। इसके बाद शेर्लोट और उनके मंगेतर जोय ने मिलकर इसका रूप ही बदल दिया। जिसके बाद अब इस 502 वर्ग फीट प्रोपर्टी की कीमत आसमान छू रही है। (Photo: Apex)
-
इस कपल ने कड़ी मेहनत करके एक टॉयलेट को आलीशान घर में बदल दिया, जिसमें धमाकेदार साउंड सिस्टम और समुद्र किनारे का दृश्य जैसी सुविधाएं हैं। बाजार में इसकी कीमत करीब 6 मिलियन पौंड (करीब 52 करोड़ रुपए) है, जिसे कई सेलेब्रिटी और खरीदार अपना बनाना चाहते हैं। (Photo: Apex)
-
मिस थॉमसन ने बताया, "हम दोनों ने 7 महीने तक लगातार इसपर मेहनत की है। हम हफ्ते में 6 दिन सुबह 7.30 बजे से लेकर 8 बजे तक काम करते थे। हमारा इरादा यह सब खुद करने का नहीं था, मगर किसी ने भी हमारा साथ नहीं दिया फिर हमें खुद ही इसे बनाना पड़ा।" (Photo: Apex)
-
थॉमसन बताती हैं, "हमने इसे 1.1 लाख पौंड में खरीदा था, जिसमें कोई अन्य खर्च शामिल नहीं है। नए घर के बाथरूम में हमने हॉट टब की सुविधा भी दी है, जहां से सीधा समुद्र का नजारा दिखाई देता है। फिलहाल हमारे पास एक और नया प्रोजेक्ट मौजूद है, जिसे हम कुछ महीनों बाद शुरू करेंगे।" (Photo: Miss Thomson/Facebook)
-
बता दें कि एक पूर्व मिस इंग्लैंड फाइनलिस्ट और मॉडल मिस थॉमसन ने 2009 में FHM मैगजीन द्वारा कराया गया High Street Honeys कॉन्टेस्ट भी जीता था। (Photo: Miss Thomson/Facebook)
