-
पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस डायना हेडेन ने एक बच्ची को जन्म दिया है। हेडेन ने गर्भवती होने के लिए आठ साल पहले अपना एग संरक्षित कराया था। इसे मेडिकल साइंस के नजरिए से भी बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है क्योंकि आठ साल पहले फ्रीज कराए गए एग से मां बनने में कामयाबी मिली है। यह इसलिए भी उपलब्धि है क्योंकि भारत में बढ़ती उम्र के साथ मां बनने की संभावनाएं कम होती जाती हैं। (Express archive photo)
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायना ने कहा कि महिलाओं को अब मां बनने के लिए कम उम्र या उस वक्त शादी करना जरूरी नहीं जब वे मानसिक तौर पर इसके लिए तैयार न हों। (Express archive photo)

करियर में बिजी होने और मनपसंद साथी मिलने तक इंतजार करने का इरादा बना चुकीं डायना ने 2006 में अपने एग फ्रीज करवाने का फैसला किया। उस वक्त उनकी उम्र 32 साल थी। उन्होंने अक्टूबर 2007 से मार्च 2008 के बीच 16 एग फ्रीज करवाए। (Express archive photo) -
दो साल पहले हेडेन की शादी अमेरिकी नागरिक कोलिन डिक से हुई। इसके बाद उन्हें पता चला कि वे एंडोमेटरीयॉसिस से पीडि़त हैं। इस बीमारी की वजह से महिलाओं के शरीर में अच्छी क्वालिटी के एग नहीं बनते। (Express archive photo)
-
बीमारी का पता चलने के बाद डायना और उनके पति ने टेस्ट ट्यूब बेबी तकनीक का सहारा लेने का फैसला किया और ऐसे वक्त में फ्रीज कराए गए एग काम आए। (Express archive photo)
-
डायना ने बच्ची का नाम आर्या हेडन रखा है। बच्ची का वजन 3.7 किलो और लंबाई 55 सेमी है। बता दें कि भारत में पैदा हुए बच्चों का औसत वजन 2.6 किलो जबकि लंबाई 48 सेमी होती है। (Express archive photo)