-

Nafisa Ali Ravinder Singh Sodhi wedding story: बॉलीवुड एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन और सोशल एक्टिविस्ट बनी नफीसा अली अपनी बेबाक बातों के लिए जानी जाती हैं। 1976 में नफीसा मिस इंडिया चुनी गई थीं। तैराकी में भी वह चैंपियन रह चुकी हैं। उनका प्रोफेशनल करियर तो बेहतर था, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ एक समय बेहद चैलेंजिंग हो गई थी। नफीसा जब कर्नल रविंदर सिंह सोढी से शादी कर अपने ससुराल गईं, तो पहले दिन ही ससुराल वालों ने उन्हें घर से बाहर कर दिया था। (Photo: Social Media)
-
80-90 दश्क की फेमस एक्ट्रेस नफीसा अली मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती थीं और रविंदर सिंह सोढ़ी सिख परिवार से आते थे। दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन शादी में धर्म आड़े आ रहा था। (Photo: Social Media)
-
नफीसा और रविंदर की शादी के लिए दोनों के परिवार ही तैयार नहीं थे। नफीसा और रविंदर ने कोर्ट मैरिज करने कर लिया। शादी के बाद रविंदर, नफीसा को लेकर अपने घर गए। घर में उनकी मां और भाई थे। नफीसा के घर में घुसते ही उनकी मां ने उन्हें बाहर कर के दरवाजा बंद कर दिया। (Photo: Social Media)
-
जब नफीसा को उनकी सास ने स्वीकार नहीं किया तो वह पति रविंदर के दोस्तों के घर पर रहने लगी। धीरे-धीरे स्थितियां सामान्य हुईं और एक दिन उनकी सास और जेठ आकर उन्हें ससुराल ले गए और पुन रिति-रिवाज के साथ उनकी शादी की गई। (Photo: Social Media)
-
समय के साथ नफीसा की ससुराल वालों से साथ अच्छी बॉडिंग हो गई और नफीसा ने फिल्मों में काम करना भी शादी के बाद छोड़ दिया था। वह घर-परिवार की देखरेख में लग गई थीं। (Photo: Social Media)
-
नफीसा के तीन बच्चे हुए और वह बाद में गोवा आ गईं। शादी के 18 साल बाद उन्होंने फिर से फिल्मों में वापसी की साल 2018 में नफीसा को कैंसर हो गया। हालांकि, उन्होंने कैंसर से भी जंग जीत ली है।(Photo: Social Media)
-
नफीसा 22 साल की थी जब उन्होंने अपना करियर शुरु किया। उनकी पहली फिल्म शशि कपूर के साथ जुनून थी। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में सिर्फ 9 फिल्में की। साल 2004 में कांग्रेस में शामिल हो गई थीं। (Photo: Social Media)