-
साल 2016 खत्म होने को है और इस साल भारतीय ऑटो बाजार में हर तरह के सेगमेंट की कारें लॉन्च की गईं। इन सब में से कुछ कारें मीडियम रेंज की थीं तो कुछ बेहद पावरफुल। यहां हम आपको इस साल लॉन्च हुई पांच सबसे पावरफुल कारों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपनी परफॉर्मेंस के बूते ग्राहकों को आकर्षित किया है।
-
1. Ford Mustang: फोर्ड मस्टंग का भारत में लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। कंपनी ने इस कार को भारत में 65 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी थी। भारत में यह कार CBU (कप्लीटली बिल्ट यूनिट) रूट के जरिए भारत आएगी, यानी यह पूरी तरह निर्मित होकर ही भारत में आयात की जाएगी, नाकि देश में आकर इसके पार्ट्स को जोड़ा जाएगा। यह इकलौती मसल कार जो भारत में उपलब्ध होगी। कार में 5.0 लीटर V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 395 hp की पावर और 515 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।
-
2. Audi RS7 Sportback Performance:ऑडी आरएस7 स्पोर्ट्सबैक परफॉर्मेंस की कीमत 1.59 करोड़ रुपए है। भारत में इसे सीधे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। कार में 4.0 लीटर का टीएफएसआई बाई-टर्बो वी8 इंजन लगा है। इसकी पावर 605 एचपी और टॉर्क 750 एनएम है। पावरफुल आर7 का इंजन 8-स्पीड टिपट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। आर7 परफॉर्मेंस की टॉप स्पीड 305 किलोमीटर प्रति घंटा है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पाने में इसे 3.7 सेकंड का समय लगता है।
-
3. Nissan GTR: गॉडजिला नाम से मशहूर इस कार की कीमत 1.99 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है। इस कार को जापान स्थित तोचिगी प्लांट में तैयार किया गया है, जिसे सीधा इंपोर्ट कर भारत में ला कर बेचा जाएगा। कार में 3.8 लीटर का 24 वॉल्व वाला वी-6 ट्विन टर्बोचार्ज इंजन मिलेगा। इंजन 565ps की पावर के साथ 637nm का टॉर्क जनरेट करेगा। कार को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 3 सेकंड का वक्त लगेगा।
-
4. Jeep Grand Cherokee SRT: काफी अफवाहों और रुकावटों के बाद जीप ने ग्रैंड चेरोकी और रैंगलर अनलिमिटेड को अगस्त में भारत में लॉन्च किया था। ग्रैंड चेरोकी तीन वैरिएंट में मिलती है – Summit (1.03 करोड़) , Limited (93.64 लाख) और हाई परफॉर्मेंस SRT (1.12 करोड़). ग्रैंड चेरोकी SRT में 6.4 लीटर का HEMI V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 470 एचपी की पावर और 624 एनएम टॉर्क पैदा करता है। ग्रैंड चेरोकी SRT का इंजन 8-स्पीड पैडल शिफ्ट ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जुड़ा है।
-
5. Volkswagen Polo GTI: तीन-डोर वाली फॉक्सवैगन पोलो जीटीआई भारत की सबसे किफायती परफॉर्मेंस कार है। कार में 1.8 लीटर का TSI पेट्रोल इंजन लगा है। इसकी पावर 189 एचपी और टॉर्क 250 एनएम है। फॉक्सवैगन पोलो GTI का इंजन 7-स्पीड ऑटोमैटिक DSG गियरबॉक्स से जुड़ा है। कार की टॉप स्पीड 233 किलोमीटर प्रति घंटा है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पाने में इसे 7.2 सेकंड का समय लगता है। इसकी कीमत 19.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।