-

Ekta Kapoor reason for not getting married : बालाजी टेलीफिल्म्स की क्रिएटिव हेड, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर एकता कपूर टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री की वो हस्ती हैं, जिसके साथ हर कोई काम करना चाहता है। उनके पापा जितेंद्र भी अपने जमाने के बेहतरीन एक्टर रह चुके हैं। एकता और जितेंद्र एक-दूसरे के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। जितेंद्र की बात सुनकर ही उन्होंने अब तक शादी नहीं की है। अब तक शादी न करने का कारण उन्होंने एक इंटरव्यू में भी बताया है। (Photo: ektarkapoor/ Instagram)
-
एकता ने मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह छोटी थीं तो उन्हें शादी करने का शौक था और वह जल्दी शादी करना चाहती थीं। (Photo: ektarkapoor/ Instagram)
-
एकता ने इंटरव्यू में बताया था कि उस समय उन्होंने यह तय किया था कि वह 22 साल की उम्र में शादी कर लेंगी, लेकिन अचानक ये फैसला एकता ने बदल दिया। (Photo: ektarkapoor/ Instagram)
-
जितेंद्र ने जब एकता के इस प्लान को जाना तो उन्होंने एकता के साथ बातचीत की। तब एकता की उम्र 17 साल थी। उन्होंने बताया कि उनके पापा जितेंद्र ने उन्हें कहा था कि तुम या तो काम कर लो या शादी। (Photo: ektarkapoor/ Instagram)
-
एकता ने बताया था कि जितेंद्र चाहते थे कि एकता पहले काम करें। इसके बाद एकता ने काम करना शुरू कर दिया और फिर काम ही करती रहीं। (Photo: ektarkapoor/ Instagram)
-
इंटरव्यू में एकता कपूर ने मजाकिया अंदाज में कहा था कि उनकी शादी होगी, लेकिन सलमान खान की शादी के दो साल बाद। (Photo: ektarkapoor/ Instagram)
-
बता दें कि एकता कपूर सिंगल मदर भी हैं और उन्होंने सेरोगेसी के जरिए बेटी को जन्म दिया है। एकता के भाई तुषार कपूर भी सिंगल फादर हैं।(Photo: ektarkapoor/ Instagram)