-

Dhanteras 2018: धनतेरस पर सोने और चांदी की चीजें खरीदने से घर में लक्ष्मी निवास करती हैं।
-
गोल्ड की ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले वेबसाइट और सैलर के बारे में जानना बेहद जरूरी है। आप अच्छे से वेबसाइट देखें और उसके बारे में पता करें। जिन साइट पर भरोसा ना हो उन पर से शॉपिंग करने का खतरा मोल ना लें। ये भी् देख लें की ये साइट कब बनाई गई है। यूजर्स के कमेंट्स पर भी ध्यान देना जरूरी है।
-
इस
-
इस तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है।
-
इस तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है।
-
ऑनलाइन खरीद से पहले विक्रेता की पेबैक पॉलिसी पर भी ध्यान दें। कई बार विक्रेता ग्राहकों को एक्सचेंज और रिटर्न दोनों पॉलिसी देता है और कई बार ये नहीं होता है। इसलिए ज्वैलरी की खरीद से पहले इन बातों को जरूर जान लें। खरीदनें पर उसके बिल को भी अच्छे से जांच लें। उसमें लिखे वजन और क्वालिटी को भी मैच करें।
-
वहीं इस समय कुछ ऑनलाइन साइट ऐसी भी हैं जो ग्राहकों की सुविधा के लिए उन्हें घर पर भी ज्वैलरी दिखाती हैं। इन साइट्स में कार्ट लेन और ब्ल्यू स्टोन मुख्य हैं। ऐसे में आप घर पर अपनी पसंद की ज्वैलरी को पहनकर संतुष्टी कर सकते हैं। ये एकदम फ्री होता है।