-
सारा अली खान जबसे इंस्टाग्राम पर आई हैं वह आए दिन ही अपनी नई-नई झलकियां पेश करती हैं। हाल ही में सारा ने अपना सिंड्रेला अवतार को सोशल मीडिया पर दिखाया है। सारा का यह लुक केदारनाथ के ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहा। इस दौरान व्हाइट कलर की डिजाइनर ड्रेस में सारा अली खान प्रिंसिंस सिंड्रेला की तरह दिख रही थीं। सारा की ये तस्वीरें देख फैंस उन्हें बॉलीवुड की बेस्ट स्टार किड बता रहे हैं। सारा अपनी डेब्यू फिल्म केदारनाथ को लेकर पहले से ही खूब सुर्खियां बटोर रही हैं और अब वह सिंड्रेला लुक के जरिए लाइमलाइट में हैं। तस्वीरों में बेहद स्टनिंग लग रही हैं। (All pics- Instagram)
सारा ने इंस्टाग्राम पर सिंड्रेला के लुक की तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा..“Cinderella moment #bigday #kedarnathteaser #finally #gratitude''। -
फ्लॉवरी टॉप और क्रीम कलर के लॉन्ग स्कर्ट में सारा बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
सारा के इस लुक के जरिए अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें फैशन की काफी समझ है। इससे पहले भी वह अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर चर्चा में रही हैं। केदारनाथ के ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान सारा अपने को-स्टार सुशांत सिंह के साथ मीडिया से भी मुखातिब हुईं। -
केदारनाथ में सारा सुशांत सिंह राजपूत के साथ रोमांस करते दिखाई देंगी। फिल्म में सुशांत सिंह एक पिठ्टू की भूमिका निभा रहे हैं।
-
सारा की फिल्म केदारनाथ 2013 में केदारनाथ में आई भनायक आपदा पर आधारित है, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। फिल्म में दो प्रेमियों के सच्चे प्यार की कहानी भी दिखाई जाएगी।
सारा और सुशांत इन दिनों केदारनाथ का प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में वह इंडियन आइडल 10 के स्टेज पर पहुंचे। दोनों ने एक दूसरे के साथ काफी रोमांटिक पोज भी दिए। -
सारा की दिलकश अदा।
-
सारा का सिंड्रेला अवतार।
