-
सलमान खान और यूलिया वंतूर की फाइल फोटो.
-
अन्य एक्ट्रेस जो इस उम्मीद में सलमान के आसपास घूमती हैं कि वे उन्हें बॉलीवुड में लॉन्च कर देंगे ऐसी कोई भी चीज यूलिया में नहीं देखी गई। यूलिया ने बॉलीवुड में एंट्री मारने की कोई इच्छा जाहिर नहीं की। इसके लिए यह कहना उचित होगा कि यूलिया का सलमान के साथ रहने का कारण केवल प्यार है।
-
यूलिया और सलमान दोनों ही दिल के मामले में अनुभवी हैं। सलमान की लव स्टोरी से तो कोई अनजान नहीं है, वहीं यूलिया की रिलेशनशिप भी सामने आई थी। हाल ही में यूलिया की अपने एक्स हसबैंड सिंगर मारिएस मोगा के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थीं।
-
सलमान और यूलिया दोनों के शौक भी एक जैसे दिखाई देते हैं। सलमान को फार्मिंग और घुड़सवारी बहुत पसंद है, जिनका यूलिया को भी काफी शौक है। यूलिया ने रोमानिया के एक टीवी चैनल के लिए टीवी शो Ferma एंकर किया था और सलमान खान ने बिग-बॉस की एंकरिंग की थी। यूलिया को अक्सर घुड़सवारी करते देखा गया है।
-
यूलिया और सलमान में आपसी समझ काफी अच्छी है। हालही में यूलिया एयरपोर्ट के बाहर सलमान की मां सलमा खान का ख्याल रखते नजर आई थीं। सामने आई तस्वीरों में वो सलमा का हाथ पकड़े हुए थीं। ये तस्वीरें इस बात की गवाही देती हैं कि उन्होंने सलमान की मां का दिल जीत लिया है। यूलिया पहले भी सलमान के परिवार के साथ कई मौके पर दिखी हैं। पिछले सप्ताह यूलिया और सलमान खान प्रीति जिंटा और जीन गुडएनफ की रिसेप्शन पार्टी में एक साथ गए थे।
-
यूलिया सलमान को उस वक्त मिली थी, जब वह भारत में अपनी छुट्टियां बिताने आई हुई थीं। रोमानिया में एक टीवी एंकर और एक्ट्रेस होने के साथ ही यूलिया ने बॉलीवुड एक आइटम सॉन्ग भी किया है। यह ऑइटम सॉन्ग सलमान की जीजा अतुल अग्निहोत्री की मूवी का था।