-

बॉलीवुड कुछ ज्यादा ही बोल्ड होता नजर आ रहा है। भारत की पहली पॉर्न कॉमेडी बताई गई फिल्म 'क्या कूल हैं हम 3' और सनी लियोनी की एडल्ट कॉमेडी 'मस्तीजादे' को आगे छोड़ते हुए फिल्म 'Ishq Junoon – The Heat Is On' का पोस्टर और मोशन पोस्टर जारी किया गया है। फिल्म को भारत की पहली 'थ्रीसम' फिल्म के तौर पर प्रसारित किया जा रहा है। थ्रीसम का शाब्दिक अर्थ तो तीन लोगों की जोड़ी को कहते हैं, लेकिन आम तौर पर इस शब्द का इस्तेमाल उस सेक्शुअल एक्ट के लिए करते हैं, जिसमें तीन लोग शामिल हों। फिल्म के बेहद बोल्ड पोस्टर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया के एक धड़े में तीखी प्रतिक्रिया दी है। लोगों ने पूछा है कि आखिर सेंसर बोर्ड कहां है, जो इस तरह की फिल्मों के पोस्टर तक को इजाजत दे रहा है?
-
फिल्म को शांतकेतन एंटरटेनमेंट्स ने बनाया है। इसमें राजबीर सिंह, दिव्या सिंह और अक्षय रंगशाही नाम के नए कलाकारों ने काम किया है।
-
फिल्म के प्रोड्यूसर अनुज शर्मा और विनय गुप्ता हैं। फिल्म के डायरेक्टर संजय शर्मा हैं। फिल्म मार्च के दूसरे हफ्ते में रिलीज होगी।
-
फिल्म के प्रोड्यूसर अनुज शर्मा ने बताया कि इसमें अंकित तिवारी, जीत गांगुली, अंजन भट्टाचार्य, संजीव दर्शन और वरदान सिंह ने संगीत दिया है। गाने अर्जित सिंह, मोहित चौहान, अंकित तिवारी, रेखा भारद्वाज ने गाए हैं।