-
मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा 10 दिसंबर, 2019 को पिता बने थे। कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था। करीब महीने भर बाद कपिल शर्मा की बेटी की तस्वीर सामने आई है। सोशल मीडिया में ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों पर फैंस कपिल और गिन्नी को बधाई देते हुए उनकी बेटी के लिए मंगलकामना कर रहे हैं।
तस्वीरों में कपिल अपनी बेटी को गोद में लिए हुए दिख रहे हैं। -
बेटी का पिता बनने की खुशी कपिल शर्मा के चेहरे से साफ झलक रही है। तस्वीर में कपिल भावुक दिख रहे हैं।
-
बेटी की यह तस्वीर कपिल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की है।
-
इस फोटो में कपिल के साथ उनकी बेटी औऱ पत्नी गिन्नी भी दिख रही हैं।
बता दें कि कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर, 2018 को गिन्नी चतरथ संग ब्याह रचाया था। -
शादी की पहली सालगिरह से पहले कपिल के घर नन्हीं परी ने जन्म लिया।
वर्कफ्रंट की बात करें तो कपिल शर्मा अपने शो द कपिल शर्मा शो में बिजी हैं। उनके शो को दर्शकों का खूब प्यार भी मिल रहा है।