-

एप्पल के सीईओ टिम कुक पहली बार भारत के दौरे पर आए हैं। इस दौरान वे यहां कुछ बड़े एलान कर सकते हैं। एप्पल ने उनके दौरे को लेकर कुछ साफ नहीं किया है। हालांकि, उम्मीद है कि वे पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। कुक मंगलवार रात मुंबई पहुंचे। वे कोलाबा के ताज पैलेस होटल में रह रहे हैं। (Express Photo by Nirmal Harindran)
-
होटल में घुसते टिम कुक। उधर, एप्पल ने बेंगलुरु में आईओएस ऐप डेवलपमेंट सेंटर खोलने का एलान किया है। (Express Photo by Nirmal Harindran)
-
टिम कुक दिल्ली और हैदराबाद भी जा सकते हैं। कुछ अपुष्ट रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है। (Express Photo by Nirmal Harindran)
एप्पल के सीईओ टिम कुक भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल और टाटा ग्रुप के प्रमुख सायरस मिस्त्री से भी मिल सकते हैं। (Express Photo by Nirmal Harindran) -
टिम कुक ऐसे वक्त में भारत आए हैं, जब एप्पल के नए आईफोन की बिक्री भारत में गिरी है। भारत एक ऐसा देश है, जो एप्पल के बाजार के लिहाज से बेहद बड़ा है। पिछले तिमाही में भारत में आईफोन की बिक्री में 60 पर्सेंट की ग्रोथ आई थी। (Express Photo by Pradip Das)
-
एप्पल के सीईओ ने भारत दौरे की शुरुआत बुधवार सुबह सिद्धिविनायक मंदिर जाकर की। इस दौरान उनके साथ एप्पल इंडिया के सीईओ संजय कौल और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत भी मौजूद थे। (Source: Express photo)