-

पहली मुस्लिम Miss USA रीमा फकीह ने अपने ब्वॉयफ्रेंड वसीम सलिबी से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपना लिया है। (Photo Source: Twitter)
-
वसीम सलिबी एक म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं। अंग्रेजी वेबसाइट डेलीमेल.कॉम ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि दोनों इसी महीने शादी कर लेंगे। (Photo Source: Instagram)
-
रीमा का जन्म लेबनान में एक शिया परिवार में हुआ था। उनका कहना है कि उनके परिवार की धर्म को लेकर अलग सोच है। (Photo Source: Twitter)
-
रीमा ने कैथोलिक स्कूल से पढ़ाई की है। वे इस्टर पर चर्च जाती थीं। (Photo Source: Twitter)
-
रीमा के एक चाचा भी ईसाई धर्म अपना चुके हैं। इस्लाम छोड़ने के बाद उनके चाचा पादरी बन गए थे। (Photo Source: Twitter)
-
रीमा का कहना है कि उनकी परिवार धर्म को लेकर लिबरल सोच रखता है। वे किसी भी धर्म में भेदभाव नहीं करते। (Photo Source: Twitter)
-
एक मीडिया रिपोर्ट में रीमा ने कहा है कि धर्म मेरी जिंदगी और मेरे परिवार को लेकर कोई फैसला नहीं करता। (Photo Source: Twitter)
-
रीमा ने अप्रैल महीने में अपना धर्म बदला था। रीमा और वसीम लेबनान जाकर शादी करेंगे। (Photo Source: Twitter)
-
रीमा का परिवार लेबनान से 1993 में न्यूयार्क आ गया था। (Photo Source: Facebook)
-
साल 2003 में न्यूयार्क छोड़ने के बाद रीमा का परिवार मिशिगन शिफ्ट हो गया। यहीं पर रीमा ने कॉलेज में इस्लाम के बारे में जानकारी हासिल की थी। (Photo Source: Facebook)
-
रीमा साल 2010 में मिस यूएसए बनी थीं। रीमा पहली मुस्लिम थीं, जिन्होंने यह ताज जीता। (Photo Source: Facebook)
-
रीमा को इसी साल मिस मिशिगन के ताज से भी नवाजा गया था। (Photo Source: Facebook)
-
रीमा पर ड्रिंक एंड ड्राइव का भी आरोप लग चुका है। साल 2012 में इस आरोप को लेकर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। (Photo Source: Facebook)
-
कोर्ट ने उन्हें छह महीने तक किसी कॉन्टेस्ट में हिस्सा ना लेने और 20 घंटे की समाज सेवा की सजा दी थी। (Photo Source: Facebook)
-
इसके साथ ही रीमा पर 600 यूएस डॉलर का जुर्मान भी लगाया गया था। (Photo Source: Facebook)