-
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 'गदर एक प्रेम कथा' जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले डायरेक्टर अनिल शर्मा की अपकमिंग फिल्म 'जीनियस' का फर्स्ट लुक जारी हुआ है। दिलचस्प यह है कि इस फिल्म में अनिल शर्मा ने अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को लीड भूमिका में लिया है। अनिल शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म 'जीनियस' का पोस्टर जारी किया है, जिसमें उत्कर्ष वाकई जीनियस लुक में दिख रहे हैं। अनिल शर्मा ने ट्वीट किया, "उत्कर्ष शर्मा के लिए आपका आशीर्वाद चाहिए। जीनियस के साथ 24 अगस्त को आपकी स्क्रीन पर आ रहे हैं। दिल की लड़ाई दिमाग से।"
बता दें कि उत्कर्ष शर्मा अपने पिता की फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा' में भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की भूमिका कर चुके हैं। गदर में उत्कर्ष ने सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे जीते की भूमिका निभाई थी। अब 'जीनियस' में उत्कर्ष की भूमिका काफी चैलेजिंग रहेगी। -
फिल्म में उत्कर्ष के अपोजिट एक्ट्रेस इशिता चौहान नजर आएंगी। ये तस्वीर भी इशिता ने ट्विटर पर शेयर की है।
उत्कर्ष और इशिता के लिए यह पहला मौका है, जब उनको लीड रोल में लियीा गया है। -
फिल्म में उत्कर्ष और इशिता के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मिथुन चक्रवर्ती, आएशा जुल्का जैसे एक्टर भी अहम भूमिकाओं में होंगे। बताया जा रहा है कि 'जीनियस' एक साइंस फिक्शन है, जिसमें एक युवा अपने प्रयोग से दुनिया बदल देता है।