-

एक्टर आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म 'दंगल' के लिए लुधियाना के लील गांव में शूटिंग कर रहे हैं। यह फिल्म की शूटिंग का दूसरा फेज है। फिल्म में उन्होंने भारतीय रेसलर महावीर फोगट का किरदार निभाया है। (Source: Express photos by Divya Goyal)
-
फिल्म के सेट पर आमिर को अखाड़े में बैठा देखा गया। हाल ही में आमिर ने इस फिल्म के लिए अपने खास लुक को टि्वटर पर साझा किया था। (Source: Express photos by Divya Goyal)
-
फिल्म में आमिर के दो लुक्स हैं जो पहलवान की अलग अलग उम्र को दिखाने में काम आएंगे। लुक्स के लिए आमिर खान ने कड़ी मेहनत की है। (Source: Express photos by Divya Goyal)
-
सेट पर आमिर नीले रंग की चेक शर्ट में नजर आए। शायद वे फिल्म के किसी सीन में वे ऐसे ही नजर आएं। (Source: Express photos by Divya Goyal)
सेट्स की तस्वीरों से साफ है कि आमिर फिल्म को वास्तविक हालात में फिल्माना चाहते थे। (Source: Express photos by Divya Goyal) -
-
आमिर सेट पर लोगों से बातचीत करते भी नजर आए। (Source: Express photos by Divya Goyal)
मूंछों पर ताव देते आमिर ने मीडिया और फैंस से भी बातचीत की। (Source: Express photos by Divya Goyal) इससे पहले, आमिर ने गुरुवार को ही फिल्म 'उड़ता पंजाब' के ऑनलाइन लीक होने पर चिंता जाहिर की थी। उन्होंने ऑडियंस से अपील की थी कि वे फिल्म पायरेसी को जीतने न दें। (Source: Express photos by Divya Goyal)