SAB टीवी के लोकप्रिय शो FIR में इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला बनकर फेम पाने एक्ट्रेस कविता कौशिक भले ही अब किसी प्रोग्राम में नजर न आती हों लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह खूब सुर्खियां बटोरती हैं। आए दिन ही कविता फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर कोई न कोई एक्टिविटी शेयर कर चर्चा में रहती हैं। कविता को लाइमलाइट में रहना बखूबी आता है। हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर अपने पति के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें दोनों तरह-तरह के योगासन करते दिख रहे हैं। तस्वीरों में आप देख पाएंगे कि किस तरह से कविता और उनके पति कठिन आसनों को एक एक दूजे के सहारे काफी सहज और आसानी से करते दिख रहे हैं। कविता ने तस्वीरें पोस्ट कर अपने पति के लिए लिखा, मुझे तुम पर गर्व है। कविता काफी लंबे वक्त से टीवी की दुनिया से दूर हैं और अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं। ज्यादातर कविता समुंदर के किनारे वर्कआउट करते नजर आती हैं। इन तस्वीरों से पहले भी कविता ने तमाम दफा अपने एक्सरसाइज के वीडियोज शेयर खूब वाहवाही लूटी है। कविता को काफी योग से बेहद लगाव है और उनके पति भी इसमें उनका साथ देने लगे हैं। देखिए तस्वीरें। (All Pics- Instagram) कविता के ये आसन हर कपल के लिए भी प्रेरणादायक हो सकते हैं। इस तरह के आसनों से न सिर्फ आपकी फिटनेस में सुधार होगा बल्कि पार्टनर के साथ भी आपकी बॉन्डिग बेहतर होगी। कविता कौशिक ने 2017 में अपने बचपन के दोस्त रोनित विस्वास से शादी की थी। दोनों की केमिस्ट्री काफी दिलचस्प है। -
इससे पहले भी कविता ने पति के साथ योग करते हुए काफी बोल्ड तस्वीरें शेयर की थीं।
-
कविता आखिरी बार डॉ. भानुमति ऑन ड्यूटी शो में लीड रोल निभाते दिखी थीं। उसके बाद से वह टीवी से गायब हैं और फिटनेस की दीवानी बन गई हैं।
कविता सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं। उन्हें घूमने का काफी शौक है। इस बात का गवाह उनका इंस्टाग्राम है, जहां पर वह अपनी टूरिस्ट डायरी शेयर करती रहती हैं।
