-
Sub Tv के कॉमेडी शो एफआईआर सीरियल में चंद्रमुखी चौटाला के नाम से फेमस हुईं कविता कौशिक काफी लंबे समय के बाद सुर्खियों में आई हैं। हालांकि वह अपने किसी शो की वजह से नहीं बल्कि अपने हॉट अवतार के जरिए। हाल ही कविता ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह बहद हॉट लग रही हैं। दिलचस्प ये है कि उनका यह हॉट फोटोशूट वर्कआउट करने के द्वारा शूट किया है। लेटेस्ट फोटोशूट में पुलिस की वर्दी में दिखने वाली कविता स्पोर्टी लुक में काफी कूल लग रही हैं। (All Photos-Instagram)
-
दिलचस्प ये भी है कि फोटोशूट में चंद्रमुखी किसी जिम में नहीं बल्कि स्वीमिंग पूल के किनारे वर्कआउट करते दिख रही हैं।
-
कविता ने ये तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है…अपनी बॉडी खुद बनाओ।
-
कविता के इस लुक से मालूम चलता है कि वह अपनी रियल लाइफ में कितनी ग्लैमरस हैं।
-
शादी के बाद कविता काफी निखर गई हैं।
-
बता दें कि कविता ने 17 जनवरी 2017 को ही रोनित बिस्वास से शादी की है।
-
कविता ने एकता कपूर के शो कुटुंब से टीवी की दुनिया में कदम रखा था।
-
कविता की कतिलाना अदा।
-
कविता का स्वैग।
