-
कई ऑस्कर पुरस्कार अपने नाम कर चुके हॉलीवुड के दिग्गज फिल्म मेकर स्टीवन स्पीलबर्ग (Steven Spielberg) चर्चा में हैं। इस बार उनके लाइम लाइट में आने का कारण बनी हैं उनकी बेटी। जुरासिक पार्क जैसी लोकप्रिय फिल्में बनाने वाले स्पीलबर्ग की बेटी मिकेला (Mikaela) पोर्न स्टार बन गई है। इस बात का खुलासा हाल ही में मिकेला ने एक इंटरव्यू में किया है। मिकेला ने कहा है कि उनका स्वभाव हमेशा से सेक्शुअल रहा है।
-
मिकेला की उम्र 23 साल है। मिकेला को स्टीवन स्पीलबर्ग और उनकी वाइफ केट ने गोद लिया था।
-
मिकेला ने बताया है कि पहले तो वह अपने फैसले के बारे में घर में बताने से डर रही थीं लेकिन वह फिजूल का था। बकौल मिकेला पोर्न इंडस्ट्री में करियर बनाने के उनके फैसले को पैरेंट्स की तरफ से काफी सपोर्ट मिल रहा है।
-
मिकेला का कहना है कि वह कैमरे पर किसी पराए मर्द के साथ संबंध नहीं बनाएंगी। मिकेला का मानना है कि अगर वह पोर्न फिल्मों में किसी दूसरे मर्द के साथ काम करेंगी तो ये चीज उनके मंगेतर के लिए धोखा कहलाएगी।
-
मिकेला पहले भी पोर्न हब पर अपने वीडियोज डालती रही हैं। तब ऐसा करने के लिए वह काल्पनिक नाम का इस्तेमाल करती थीं।
-
बता दें कि स्टीवन स्पीलबर्ग ने शिंडलर्स लिस्ट, सिक्स्थ सेंस और जुरासिक पार्क जैसी ना जाने कितनी बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया है।
-
भारत में भी स्पीलबर्ग की फिल्मों के लाखों लोग दीवाने हैं।