-
Filmfare Glamour and Style Awards 2019: लैक्मे फैशन वीक के बाद एक बार फिर से बॉलीवुड स्टार्स अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर लाइमलाइट में हैं। हाल ही में शाहरुख, शाहिद, दीपिका, सोनम, काजोल, मौनी रॉय जैसी तमाम हस्तियों ने फिल्म फेयर एंड स्टाइल अवॉर्ड 2019 के रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेरा। सितारों की शाम से सजा यह अवॉर्ड फंक्शन मुंबई में आयोजित किया गया था। जहां पर 70 के दशक से लेकर न्यूकमर्स ने भी अपनी अदाएं बिखेरीं और लोगों को रिझाया। इस दौरान रेखा, करिश्मा, काजोल से लेकर जाह्नवी ने भी अपने स्टाइल स्टेटमेंट से फैंस को इम्प्रेस किया और अवॉर्ड जीता इस समारोह में शाहरुख और दीपिका ने Most Glamorous Star के अवॉर्ड जीता। जबकि शाहिद और सोनम को Most Stylish Star का अवॉर्ड मिला। सभी स्टार्स ने सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस अंदाज को फैंस संग साझा किया है। जानिए किस स्टार को मिला कौन सा अवॉर्ड। (All Pics- Indian Express)
रेड कारपेट पर दीपिका पिंक और ब्लैक कलर के कॉम्बिनेशन की ऑफ शोल्डर डिजाइनर ड्रेस कैरी की। बात अगर दीपिका के फिल्मी प्रोजेक्ट की करें तो वह इन दिनों मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' में बिजी हैं। -
बी-टाउन की फैशन आइकन सोनम कपूर ने ब्लैक कलर की ड्रेस से सबको रिझाया। इंडो वेस्टर्न लुक में सोनम काफी डिफरेंट दिखीं। अवॉर्ड के दौरान सोनम मोस्ट स्टाइलिश फीमेल के अवॉर्ड से सम्मानित की गईं। सोनम इस ड्रेस में परी की तरह दिख रही हैं।
काजोल ने मैचिंग ईयरिंग्स और सिंपल मेकअप किया। काजोल को यहां टाइमलेस ब्यूटी का अवॉर्ड मिला। -
90 के दशक की हॉट एक्ट्रेस करिश्मा आज भी अपनी ब्यूटी से फैंस के दिलों पर राज करती हैं। उन्होंने tonyward द्वारा डिजाइन किया व्हाइट कलर की ड्रेस कैरी की। उन्हें Trailblazer of Fashion का अवॉर्ड मिला।
70 के दशक से लेकर मौजूदा वक्त में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरने वाली एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा यहां यूनीक स्टाइल में दिखीं। अवॉर्ड के दौरान रेखा Ultimate Diva award से नवाजी गईं। उन्होंने मनीष मल्होत्रा का गोल्डन कलर का शरारा कैरी किया। -
शिल्पा शेट्टी इस शाम में काफी स्टनिंग दिखीं।
-
व्हाइल कलर की डिजाइनर ड्रेस में सनी लियोनी भी इस अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची।
-
वैसे ज्यादातर जाह्नवी मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए कॉस्ट्यूम पहनती हैं लेकिन इस अवॉर्ड फंक्शन में उन्होंने डिजाइनर अजय कदम का डिजाइन किया हुआ सिल्वर कलर का ड्रेस पहन। इस ड्रेस में जाह्नवी बेहद खुबसूरत दिखीं।
-
प्लाजो और ब्लेजर के स्टायलिश लुक में सोनाक्षी सिन्हां नजर आईं। उन्हें Risk-taker of the Year अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
-
डायना पेंटी भी काफी गॉर्जियस दिखीं।
-
अली अवराम ने ब्राउन कलर की ड्रेस पहनी।
-
प्रीति जिंटा के साथ विक्की कौशल नजर आए। दोनों ने रेड कारपेट पर साथ अपना दिलकश अंदाज पेश किया। विकी को यहां Hotstepper of the Year के अवॉर्ड से नवाजा गया।
-
कपिल शर्मा भी इस अवॉर्ड शो में हिस्सा लेने पहुंचे।
-
जाह्नवी के कोस्टार ईशान खट्टर यहां सूट में नजर आए।
-
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ रॉकिंग अंदाज में दिखे। दिलजीत को Most Stylish Musician का अव़र्ड मिला।
-
आयुष्मान खुराना ने Clutter Breaker of the Year अवॉर्ड जीता।
-
बी-टाउन में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय और अंकिता लोखंडे भी इस दौरान ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं।