-
Filmfare Awards 2020 को लेकर विवाद खुलकर सामने आ गया है। मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर ने इस अवार्ड फंक्शन पर पक्षपात के आरोप लगाते हुए दोबारा इस तरह के किसी भी कार्यक्रम में जाने से तौबा कर लिया है। मनोज मुंतशिर को उम्मीद थी कि अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के लिए उनका लिखा गाना 'ओ माय मेरी..' को गली बॉय के गाने 'अपना टाइम आएगा' पर तरजीह दी जाएगी। हालांकि उनके गीत को नजरअंदाज करते हुए गली बाय के इस गाने को साल के सबसे अच्छे गीत से नवाज दिया गया था।
-
फिल्मफेयर के इस रवैये से परेशान मनोज मुंतशिर ने खुलकर सोशल माडिया में अपनी बात रखी।
हालांकि मनोज मुंतशिर से पहले तमाम बड़े स्टार्स भी अवार्ड फंक्शन्स से किनारा कर चुके हैं। आमिर कान का नाम ऐसी लिस्ट में सबसे पहले आता है। -
आमिर के अलावा अक्षय कुमार ने भी फिल्म अवार्ड फंक्शन्स से दूरी बना ली है। अक्षय एक बार जीता हुआ अवार्ड बी लौटा चुके हैं। उन्होंने वो अवॉर्ड खुद ना लेकर आमिर खान को दे दिया था क्योंकि उन्हें लगा कि वो ज्यादा डिजर्विंग हैं।
-
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत भी अब किसी अवार्ड समारोह का हिस्सा नहीं होती हैं।
-
जॉन अब्राहम भी किसी तरह के फिल्म अवार्ड समारोह में नहीं जाते हैं।
-
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का भरोसा भी फिल्म पुरस्कारों से उठ चुका है।
-
अपने जमाने के मशहूर एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने भी फिल्मफेयर जैसे अवार्ड फंक्शन्स का बायकॉट कर रखा है।
-
एक से एक शानदार फिल्में दे चुके विशाल भारद्वाज का नाम भी इसी लिस्ट में शामिल है।
-
सीरियल किसर के नाम से मशहूर इमरान हाशमी भी किसी फिल्म अवार्ड सेरेमनी में शिरकत नहीं करते हैं।