-
भारत में ऐसे कई नेता हैं जो अपनी लग्जरी लाइफ के लिए काफी मशहूर हैं। इनमें से कई नेता करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। संपत्ति के साथ-साथ कई नेताओं को लग्जरी कारों का भी बेहद शौक है। चलिए जानते हैं चुनाव आयोग में दायर हलफनामें के अनुसार किस नेता के पास कौन-सी कारें मौजूद है।
-
Ram Kadam
घाटकोपर से विधायक राम कदम बीजेपी नेता हैं। वह उन नेताओं में शामिल हैं जिन्हें महंगी गाड़ियों का शौक है। उनके कार कलेक्शन में ऑडी, स्कोडा के 2 मॉडल, रोल्स रॉयस, जगुआर, हीरो होंडा मर्सिडीज जैसी कार मौजूद हैं। (Photo: Ram Kadam/Facebook) -
Nikhil Kumaraswamy
कन्नड़ फिल्म एक्टर और नेता दल (सेक्युलर) के नेता निखिल कुमारस्वामी कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी के बेटे और भारत के पूर्व प्रधान मंत्री एच. डी. देवेगौड़ा के पोते हैं। उनके पास कारों का बड़ा कलेक्शन है। उनके पास रेंज रोवर, इनोवा क्रिस्टा, लैम्बोर्गिनी अवेंटाडोर जैसी कारें मौजूद है। (Photo: Nikhil Gowda/Facebook) -
Jyotiradutya Scindia
केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक राजघराने से ताल्लुक रखने वाले भाजपा नेता हैं। उनके पास 1960 मॉडल की BMW मौजूद है। (Photo: Jyotiraditya M Scindia/Facebook) -
Pawan Kalyan
पवन कल्याण साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी के छोटे भाई हैं। एक्टर से राजनेता बनकर उन्होंने ‘जन सेना’ नाम से राजनीतिक पार्टी बनाई और बीजेपी के लिए प्रचार भी किया है। उनके पास मर्सिडीज-बेंज 350, टोयोटा फॉर्च्यूनर, स्कोडा रैपिड, महिंद्रा स्कॉर्पियो, वोल्वो-XC-90 जैसी कारें मौजूद हैं। (Photo: Pawan Kalyan/Facebook) -
Priya Krishna
कांग्रेस के लिए कर्नाटक विधान सभा के पूर्व सदस्य प्रिया कृष्णा के पास कुल 17 वाहन हैं, जिनमें बोलेरो, ऑडी, पजेरो स्पोर्ट्स, मर्सिडीज़ बेंज़ जैसी लग्जरी कारें शामिल है। (Photo: Priya Krishna/Facebook) -
Rajeev Chandrasekhar
संसद के राज्यसभा सदस्य राजीव चंद्रशेखर के पास लेम्बोर्गिनी मर्सिएलेगो बारचेटा, फेरारी F355 स्पाइडर, बीएमडब्ल्यू , और हमर H2 जैसी कई लक्जरी कारें हैं। उनके पास फेरारी डिनो भी है, जो पूरे देश में अकेली है। (Photo: Rajeev Chandrasekhar/Facebook) -
Y S Jagan Reddy
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी सबसे अमीर राजनेताओं में से एक हैं और उनके पास कारों का बड़ा कलेक्शन है। उनके पास BMW X5 के अलावा और स्कॉर्पियो के कई मॉडल कारें मौजूद हैं। (Photo: Y S Jagan Reddy/Facebook)
(यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से मॉरिशस तक, दूसरे देशों में भी हैं ऐतिहासिक हिंदू देवताओं के मंदिर)
