-
शादी का एक वर्ष पूरा होने पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को शादी की सलागिरह की शुभकामनाएं दी और उन्हें अपना 'सबसे अच्छा दोस्त, हमसफर बताया।' विराट ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, "यकीन नहीं होता एक साल बीत गया। ऐसा लग रहा है जैसे कल की बात हो, समय बहुत तेजी से भागता है। मेरी सबसे अच्छी दोस्त, हमसफर को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं। (All Pics- twitter)
अनुष्का ने अपनी शादी का वीडियो साझा किया, जिसमें कोहली, अनुष्का को अपनी पत्नी कहते दिख रहे हैं। पीके, जब तक जान और 'ऐ दिल है मुश्किल' की अभिनेत्री ने वीडियो के साथ लिखा, "यह स्वर्ग है, जब आपको समय बीतने का अहसास नहीं होता.. यह स्वर्ग है, जब आप एक अच्छे आदमी से शादी करते हैं।'' -
कोहली और अनुष्का की शादी साल 2017 की सबसे चर्चित शादी में शुमार हुई थी।
विराट-अनुष्का ने 11 दिसंबर 2017 में इटली जाकर शादी की थी। एक साल के होने पर कोहली- अनुष्का को क्या गिफ्ट देंगे इस बारे में तो पता नहीं। लेकिन सालगिरह से एक दिन पहले उन्होंने न सिर्फ पूरे देश को ऑस्ट्रेलियाई मैदान पर कंगारुओं को हराकर पूरे देश को कीमती उपहार दिया है। कोहली एंड कंपनी की जीत अनुष्का के लिए बेहद मायने रखती है और उनके लिए एक खास तोहफा भी है। -
कोहली और अनुष्का के फैंस दोनों को शादी की सालगिरह के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया पर जीत की बधाई भी दे रहे हैं।
