-

चीन के एक स्टूडेंट ने दोस्तों की सिगरेट पीने की आदत से परेशान होकर एक अनोखे जुगाड़ का इजाद किया है। उसने एक ऐसा यंत्र बनाया है जिससे वह दोस्तों के धुएं की जगह सीधे कमरे के बाहर की साफ हवा लेता है। उसके इस जुगाड़ की फोटो सोशल मीडिया पर आने के बाद स्मोकिंग ना करने वालों के पास सिगरेट पीने को लेकर विवाद शुरू हो गया है।
-
चीन के नैनिंग शहर के हॉस्टल में रहने वाला यह लड़का अपने रूममेट्स की स्मोकिंग से परेशान था, वह ना चाहते हुए भी उनकी सिगरेट में भागीदार बन रहा था। इससे बचने के लिए उसने ऐसा उपकरण बनाया जिससे वह अंदर बैठकर ही कमरे के बाहर की साफ हवा का आनंद लेता है।
-
स्टूडेंट ने अपने इस अनोखे जुगाड़ की फोटो सोशल मीडिया पर भी डाल दी। जिसके बाद लोगों ने इस लड़के की क्रिएटीविटी के लिए जमकर तारीफ की। इसके अलावा लोगों के बीच इस बात को लेकर भी बहस छिड़ गई कि यूनिवर्सिटी क्षेत्र में सिगरेट पीने को लेकर प्रतिबंध लगना चाहिए।
-
Shandianzhililiang नाम के इस छात्र ने तस्वीरों को चीन का ट्विटर कहे जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर डाली थी। तस्वीरों के साथ उसने एक चार्ट भी डाला, जिसमें दिखाया गया है कि मशीन आखिर किस तरह काम करती है।