-
Farooq Abdullah Wife Marriage Family Love Story Lifestyle: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला दशकों से राजनीति में सक्रीय हैं। उनके पिता और बेटे भी राज्य के सीएम रह चुके हैं। राजनीतिक दिग्गज फारूक अब्दुल्ला का निजी जीवन भी काफी रोचक है। कहा जाता है कि उनके घर में मिनी हिंदुस्तान बसता है। दरअसल फारूक अब्दुल्ला की पत्नी ईसाई हैं तो वहीं दामाद सचिन पायलट हिंदू हैं। फारूक अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला की पूर्व पत्नी भी हिंदू थीं। फारूक अब्दुल्ला की पत्नी का नाम मौली है जिनसे उन्होंने प्रेम विवाह रचाया है। आइए जानें फारूक अब्दुल्ला औऱ मौली की लव स्टोरी:
-
फारूक अब्दुल्ला का जन्म जम्मू कश्मीर के कद्दावर नेता शेख अब्दुल्ला के यहां 23 अक्टूबर 1937 को हुआ।
-
स्कूलिंग के बाद फारूक अब्दुल्ला ने राजस्थान की राजधानी जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की।
-
एमबीबीएस करने के बाद वह मेडिकल प्रैक्टिस के लिए लंदन चले गए। वहीं पर उनकी मुलाकात मौली से हुई।
-
ईसाई परिवार की मौली लंदन में ही पली बढ़ी हैं। शादी से पहले मौली नर्स थीं।
-
डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला का दिल नर्स मौली पर आया तो उन्होंने शादी करने का मन बना लिया। दोनों परिवारों की रजामंदी से 60 के दशक के मध्य में फारूक औऱ मौली की शादी हो गई।
-
फारूक अब्दुल्ला औऱ मौली के 4 बच्चे हैं। इनमें तीन बेटियां औऱ एक बेटे हैं। बेटियों का नाम साफिया, हिना और सारा है तो बेटे का नाम उमर अब्दुल्ला है।
-
मौली अब ज्यादातर लंदन में ही रहती हैं। वह कभी कभार कश्मीर में परिवार के साथ समय बिताने आती हैं।
-
यह तस्वीर उमर अब्दुल्ला ने अपने पापा मम्मी के शादी की 50वीं सालगिरह पर ट्वीट की थी।
-
Photos: Indian Express, PTI & Social Media