-
Farooq Abdullah Wife Marriage Family: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि, 'कोरोना वायरस ने बड़ी अजीब स्थिति पैदा कर दी है। जब से यह महामारी आई है तब से उन्होंने अपनी पत्नी का चुंबन तक नहीं लिया है।' उन्होंने कहा कि स्थिति यह है कि कोई भी हाथ मिलाने या गले लगने तक से डरता है।
-
फारूक अबदुल्ला ने कहा कि कोरोना के कारण मैं अपनी पत्नी का चुंबन तक नहीं ले सकता। गले लगने का तो सवाल ही नहीं है जबकि दिल ऐसा करना चाहता है। आइए जानें कौन हैं फारूक अब्दुल्ला की पत्नी:
-
डॉ. फारूक अब्दुल्ला की पत्नी का नाम मौली अब्दुल्ला है। मौली ईसाई धर्म से संबंध रखती हैं।
-
फारूक अ्बदुल्ला और पेशे से नर्स मौली ने साल 1960 में शादी रचाई थी। (फाइल फोटो)
-
मौली से फारूक अब्दुल्ला की मुलाकात तब हुई थी जब वह इंगलैंड में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे थे।
मौली और फारूक अब्दुल्ला चार बच्चे सारा, साफिया, हिना और उमर अब्दुल्ला हैं। -
फारूक अब्दुल्ला की बेटी सारा अब्दुल्ला की शादी कांग्रेस के सचिन पायलट के साथ हुई है। सारा मुसलमान तो सचिन हिंदू धर्म के हैं। दोनों ने प्रेम विवाह किया था।
-
फारूक अब्दुल्ला के दूसरे दामाद ईसाई हैं।
-
फारूक अब्दुल्ला के राजनीतिक उत्तराधिकारी और बेटे उमर अब्दुल्ला की शादी दिल्ली की पायल नाथ से हुई थी। 2011 में दोनों का तलाक हो गया था।
-
Photos: PTI, Indian Express and Social Media
