-
शाहरुख खान, सलमान, जैसे सुपरस्टार्स को अपनी उंगलियों के इशारों पर नचाने वाली बॉलीवुड डायरेक्टर, कोरियोग्राफर, एक्ट्रेस फराह खान इन दिनों हॉलीवुड अभिनेता जैकी चैन को भी खूब नचा रही हैं। (Twitter)
जी हां, हॉलीवुड एक्टर जैकी चैन जोधपुर में इंडियन स्टाइल में डांस करते नजर आए… जैकी ने भारतीय परिधान पहनकर, माथे पर टीका लगाकर जमकर डांस किया। (Twitter) दरअसल, जैकी चैन 'कुंग फू योगा' के लिए भारत में आए हुए हैं। (Twitter) -
फिल्म में बॉलीवुड सॉन्ग है, जिसकी कोरियोग्राफर फराह खान है। (Twitter)
यही वजह है कि फराह ने अपनी उंगलियों पर अब जैकी चैन को भी नचा दिया। (Twitter) -
हाल ही फराह ने अपने ट्विटर एकाउंट जैकी के साथ तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा 'मिलिए एक्शन स्टार जैकी चैन से, क्या वो डांस भी कर सकते हैं.. मगर कैसे? मैं उनका नाम बदल रही हूं। अब जैकी चैन नहीं बल्कि जैकी जैक्सन।' (Twitter)
फराह खान ने लिखा है, 'The King of action CAN dance n how!! Changing his name 2 Jackie Jackson!!' यह स्पेशल सॉन्ग बीजिंग में भी फिल्माया जाएगा और यह फिल्म इस साल अक्टूबर में रिलीज होगी। (Twitter) फिल्म 'कुंग फू योगा' में सोनू सूद के अलावा बॉलीवुड से अमायरा दस्तूर भी हैं। (Twitter) हाल ही फराह ने हाल ही में सलमान खान की फिल्म सुल्तान में भी एक गाने को कोरियोग्राफ किया है।