-
बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि हॉलीवुड जहां-जहां गया, वहां की स्थानीय फिल्म इंडस्ट्री को खत्म कर दिया है। उदाहरण के तौर पर उन्होंने यूके, जर्मनी, फ्रांस, स्पेन और जापान का नाम लिया। साथ ही बच्चन ने कहा कि यहां भी ऐसा ही हो रहा है। हमें हॉलीवुड से लड़ना होगा। बच्चन के बात कहीं ना कही सही भी लग रही है। साल 2016 में हॉलीवुड फिल्में बॉलीवुड फिल्मों को घरेलू बाजार में कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं। इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण ‘द जंगल बुक’ है जिसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपने जबरदस्त प्रदर्शन से इतिहास रच दिया है।
-
आठ अप्रैल को रिलीज हुई ‘जंगल बुक’ ने इसके एक सप्ताह बाद रिलीज हुई बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान की फिल्म ‘फैन’ को कड़ी टक्कर दी। हालांकि ‘फैन’’ को करीब 19 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली जबकि ‘जंगल बुक’ को 10 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली लेकिन फैन 90 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने के लिए संघर्ष कर रही है जबकि डिजनी की यह एनिमेटिड फिल्म हॉलीवुड फिल्मों के पिछले सभी रिकॉर्ड्स तोड़कर 183 करोड़ रुपए कमा चुकी है।
-
जंगल बुक साल की अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है जिसने अक्षय कुमार की ‘एयरलिफ्ट’ को भी पछाड़ दिया जो 127 करोड़ रुपए की कमाई के साथ बॉलीवुड की वर्ष 2016 की अब तक की सबसे सफल फिल्म है।
-
12 फरवरी को कैटरीना कैफ अभिनीत ‘फितूर’ के साथ जारी ‘डैडपूल’ ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और करीब 29 करोड़ रुपए की कमाई की जबकि ‘फितूर’ ने 19 करोड़ रुपए की कमाई की।
-
‘बैटमैन वर्सेस सुपरमैन’ को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली लेकिन फिल्म ने एक सप्ताह में 36 करोड़ रुपए की कमाई की और उसने जॉन अब्राहम की ‘रॉकी हैंडसम’ को आसानी से पछाड़ दिया।
-
‘कुंग फु पांडा 3’ ने भी ‘का एंड की’ से मिली टक्कर के बावजूद भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 32 करोड़ रुपए कमा लिए जबकि करीना कपूर की फिल्म ने 51 करोड़ रुपए कमाए।
-
‘कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर’ ने कुल करीब 59 करोड़ रुपए की कमाई की। इस फिल्म के हिंदी संस्करण के लिए वरूण धवन ने कैप्टन अमेरिका के किरदार को आवाज दी है। फिल्म ने प्रियंका चोपड़ा की ‘जय गंगाजल’, इमरान हाशमी की ‘अजहर’ और अमिताभ बच्चन की ‘वजीर’ से भी अधिक कमाई की है।
-
हाल में जारी ‘एक्स मैन: एपाकलिप्स’ ने ‘सरबजीत’ को कड़ी टक्कर दी और पहले सप्ताह में 26 करोड़ रुपए की कमाई की जबकि ऐश्वर्या राय अभिनीत फिल्म को करीब 22 करोड़ रुपए की शुरूआत मिली।
‘द एंग्री बर्ड्स मूवी’ ने भी ‘फोबिया’, ‘वीरप्पन’ और ‘वेटिंग’ को पछाड़ दिया।
