-
शाहरुख खान की फिल्म फैन रिलीज हो चुकी है। खान का कहना है कि इस फिल्म में उन्होंने जी-जान से मेहनत की है। उन्हें इस फिल्म के लिए अवॉर्ड की भी उम्मीद है। उन्होंने न्यूज चैनल इंडिया टीवी के एक शो में मजाकिया अंदाज में यहां तक कह दिया कि अगर फैन के लिए अवार्ड नहीं मिला तो मैं अवार्ड छीनकर भाग जाऊंगा या फिर रोने लगूंगा। बहरहाल हम आपको बता रहे हैं फिल्म के कुछ रोचक तथ्य।
-
फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल में हैं। एक में वे स्टार एक्टर आर्यन खन्ना बने हैं तो दूसरे में फैन गौरव की भूमिका में। गौरव के रोल के लिए शाहरुख को अपने चेहरे की 3डी स्कैनिंग के लिए जाना पड़ा। यह स्कैनिंग अमेरिका में की गई।
-
कहा जा रहा है कि फिल्म के कुछ सीन 90 के दशक की मशहूर फिल्म डर की याद दिलाती है। डर फिल्म सुपरहिट रही थी तो उम्मीद की जा सकती है कि फैन का नतीजा भी ऐसा ही रहेगा।
-
फैन की रिलीज डेट दो बार टाली गई थी। पहले ये 2015 के शुरुआत में रिलीज होनी थी। लेकिन क्रोएशिया में शूटिंग के दौरान शाहरुख चोटिल हो गए। इसके चलते रिलीज डेट आगे बढ़ानी पड़ी। फिर 2015 के मध्य में रिलीज फिक्स की गई। लेकिन वह भी नहीं हो पाया। इसके बाद 15 अप्रैल 2016 में बात बनी।
-
मुंबई की फिल्मसिटी में शाहरुख खान का बंगला मन्नत का सेट बनाया गया। हालांकि डायरेक्टर मनीष शर्मा वास्तविकता दर्शाने के लिए फिल्म के कुछ सीन मन्नत में ही शूट करना चाहते थे। लेकिन सुरक्षा और कुछ अन्य कारणों के चलते ऐसा नहीं हो पाया।
-
फैन के लोगो के लिए असली पिक्चर्स इस्तेमाल की गई है। फिल्म के पहले लुक में दिखाई दिया था कि गौरव के कमरे में शाहरुख की ढेर सारी तस्वीरें लगी होती है। ये तस्वीरें वास्तविक फैंस ने बनाई है। इसके कोलाज में शाहरुख की कुछ बहुत मशहूर तस्वीरों को शामिल किया गया है।
-
शाहरुख खान को किंग ऑफ रोमांस कहा जाता है, लेकिन इस फिल्म में वह अपनी इमेज को ब्रेक करते नजर आए हैं। फिल्म का कॉन्सेप्ट अलग है, जो कि केक पर चेरी की तरह लगता है।
-
FAN के एक सीन में शाहरुख मैडम तुसाद म्यूजियम अपने ही मोम के स्टैच्यू के बगल में खड़े दिखेंगे। इस सीन की शूटिंग के लिए पूरी टीम लंदन गई और परमिशन लेने के बाद लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में शूटिंग पूरी की गई थी।
-
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग करने के लिए कभी पैसे नहीं लिए, हालांकि, दूसरे कामों के लिए वे फीस की मांग करते हैं। इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैंने फिल्मों में एक्टिंग के लिए कभी भी पैसे नहीं लिए। मैं केवल विज्ञापन, इवेंट्स और लाइव शो की फीस लेता हूं। मैं प्रोड्यूसर से केवल यह कहता हूं कि अगर फिल्म अच्छी चलती है तो उनकी जो इच्छा के मुताबिक वे मुझे फीस दे दें।' (Photo Source:PTI)
-
शाहरुख ने कहा कि मैं फिल्मों में एक्टिंग को बिजनेस नहीं समझता। यह एक अच्छी बात है कि मैं फिल्मों एक्टिंग कर सकता हूं। मेरी जिंदगी में सबसे बड़ी उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा लोग मेरी फिल्म देखें और खुश रहें।
-
इंटरव्यू में एंकर रजत शर्मा ने उनसे कहा कि कांग्रेस में आपके दोस्त हैं, इसलिए आपने मोदी को फिक्स करने के लिए असहिष्णुता पर बयान दिया। इस पर शाहरुख खान ने कहा, ‘मेरी क्या मजाल मैं किसी को फिक्स करूं। ऐसी बात मेरे दिमाग में भी नहीं आ सकती है। मैं यह साफ करना चाहता हूं, जब हम अपने देश का नेता चुनते हैं तो फिर वो कोई भी हो, हमें उसका सपोर्ट करना चाहिए।’
-
उन्होंने यह भी कहा कि असहिष्णुता के इन्टॉलरेंस पर उनके बयान को लोगों ने गलत समझा। शाहरुख ने कहा- 'मुझसे ज्यादा बड़ा देशभक्त कोई और नहीं हो सकता और ये बात मैं आखिरी बार कह रहा हूं। सोशल मीडिया पर मेरे बारे में जो कमेंट आते हैं, उनसे मुझे रोना आता है। मैं कितनी बार कहूंगा कि मैं देशभक्त हूं। छोटी बातों को लेकर विवाद नहीं होने चाहिए।’
-
शाहरुख की ‘फैन’ एक सुपरस्टार और उसके जुनून की हद तक दीवाने एक फैन की कहानी है। शाहरुख खान ने फिल्म में स्टार और फैन का डबल रोल किया है। कई-कई गानों के लिए पहचान रखने वाली शाहरुख की फिल्मों की तरह इस फिल्म में एक भी गाना नहीं है। सिर्फ एक प्रमोशनल सॉन्ग है ‘जबरा फैन’।
