-
बिजनेस जगत में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और गौतम अडानी (Gautam Adani) जैसे भारतीयों का नाम बेहद लोकप्रिय है। भारतीय उद्योग जगत की बात करें तो देश में कई बड़ी कंपनियां हैं जिनके सीईओ 40 साल की उम्र से कम के युवा हैं। तमाम बड़े बिजनेस इंटरप्राइजेज की कमान महिलाओं के हाथ में हैं। आइए जानते हैं 40 साल से कम उम्र की चंद चर्चित महिला उद्यमियों के नाम जो सीईओ और एमडी जैसी अहम जिम्मेदारियां संभाल रही हैं:
-
Adwaita Nayar, Nykaa: 31 वर्षीय अद्वैता नायर नाइका फैशन की को फाउंडर और सीईओ हैं। अद्वैता ने येल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन के बाद हार्वर्ड से एमबीए किया है। तस्वीर में वह अपनी मां फाल्गुनी नायर के साथ नजर आ रही हैं। (Photo: @Adwaitanayar/twitter)
-
Ghazal Alagh: गजल अलघ MAMAEARTH की को-फाउंडर और सीईओ हैं। गजल की उम्र 33 साल है। उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से बीसीए किया है। (Photo: Ghazal Alagh Instagram)
-
Nazneen Jehangir: NeST ग्रुप की सीईओ नाजनीन जहांगीर 39 साल की हैं। नाजनीन ने कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की है। (Photo: Youtube Screengrab)
-
Vasuta Agarwal: 38 वर्षीय वसुता अग्रवाल ने आईआईएम बेंगलुरू से एमबीए किया है। वह InMOBI की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और एमडी हैं। (Photo: InMobi)
-
Alisha Moopen: Aster DM Healthcare की डेप्युटी मैनेजिंग डायरेक्टर अलीशा मूपेन 40 साल की हैं। अलीशा ने स्कॉटलैंड से सीए का कोर्स किया है। सीए का कोर्स करने से पहले उन्होंने हार्वर्ड से ग्रेजुएशन किया था। (Photo: Alisha Moopem instagram)
-
Nirupa Shankar: निरूपा शंकर ब्रिगेड इंटरप्राइजेज की ईडी हैं। 39 साल की निरूपा ने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से हॉस्पिटैलिटी में मैनेजमेंट का कोर्स किया है। (Photo: Nirupa Shankar Instagram)
-
Archana Rajaram: डॉ अंबेडकर यूनिवर्सिटी, चेन्नई से वकालत की पढ़ाई करने वालीं अर्चना राजाराम Rajaram Legal की फाउंडर हैं। अर्चना की उम्र 38 साल है। (Photo: Archana Rajaram Facebook)
-
Suprita Reddy: 40 साल की सुप्रिता रेड्डी विजया डायग्नोस्टिक सेंटर की सीईओ हैं। सुप्रिता ने उस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद से बीकॉम की डिग्री ली है। (Photo: Suprita reddy Linkdn)