
22 वर्षीय ईरानी लड़की सहर द्वारा एंजेलिना जोली जैसा चेहरा पाने के लिए 50 सर्जरी करवाने की खबर झूठी साबित हुई है। पिछले दिनों भारतीय समेत इंटरनेशनल मीडिया ने उनकी तस्वारों को लेकर खबर चलाई थी कि सहर एंजेलिना जोली जैसा चेहरा पाने के लिए 50 से ज्यादा चेहरे की सर्जरी करवा चुकी हैं। जिस कारण अब वो जॉम्बी जैसी नजर आ रही हैं। जब सहर ने अपनी कुछ और नई तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की जिसमें वो सामान्य नजर आ रही हैं। तब ये मामला साफ हुआ। -
मीडिया में आई खबरों में दावा किया गया था कि सहर ने अपनी फेवरेट एक्ट्रेस एंजेलिना जोली जैसा दिखने के लिए 50 सर्जरी करवाई है। जिससे कारण उनका चेहरा बेहद कुरूप हो गया है। हालांकि कई लोगों ने इस दावे को ये कह कर गलत बताया था कि पिक्चर्स में सहर की नाक और गाल मैच नहीं कर रहे जिस कारण इन पिक्चर्स पर विश्वास नहीं किया जा सकता हैं।

दुनिया भर की मीडिया द्वारा कवर करने के बाद अब इस मामले की सच्चाई सामने आई है। दरअसल सहर फोटोशॉप की मदद से अपनी जॉम्बी जैसी शक्ल इंस्टा पर शेयर कर रही थी। 
मीडिया को दिए अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि जोली की तरह दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवाने वाली बात पूरी तरह गलत है। ये सब तकनीक की मदद से संभव हो पाया है। 
खैर इस निगेटिव पब्लिसिटी से भी सहर को फायदा ही हुआ है। एक तरफ जहां उन्हें दुनिया भर की मीडिया में कवरेज मिला है तो वहीं सोशल मीडिया पर उनके फॉलोवर्स की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। -
इस पूरे विवाद के बाद सहर के इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स काफी बढ़ गए हैं। उन्हें 3 लाख से ज्यादा यूजर्स इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं।
-
सेहर के जॉम्बी रूप को देखकर लोगों ने उनकी खूब आलोचना की थी अब जब ये खबरें झूठी साबित हुई हैं तो ऐसे में उनके आलोचक भी राहत की सांस ले रहे होंगे।