-
फिल्म 'उड़ता पंजाब' में शाहिद कपूर, करीना कपूर, दिलजीत सिंह का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। लेकिन सबको बेताबी से इंतजार था आलिया भट्ट के फर्स्ट लुक का। फिल्म का ट्रेलर 16 अप्रैल को लॉन्च होना है और उससे एक दिन पहले आलिया भट्ट का फर्स्ट लुक जारी किया गया है। इस फिल्म में आलिया और शाहिद का लुक बेहद चौंकाने वाला है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में क्रेज इसलिए भी ज्यादा है कि शाहिद कपूर और करीना लंबे समय बाद स्क्रीन पर एक साथ नजर आने वाले हैं। उड़ता पंजाब 17 जून 2017 को रिलीज होगी।
आलिया भट्ट 'उड़ता पंजाब' में रेप पीडि़त लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो कि बिहार की रहने वाली है। आलिया ने अभी तक ऐसा किरदार नहीं निभाया है। -
हाल ही में आलिया भट्ट की फिल्म कपूर एंड संस रिलीज हुई थी, जो कि काफी सफल रही। इसमें उनके काम की जमकर तारीफ हुई। बॉक्स ऑफिस पर उनकी अगली फिल्म 'उड़ता पंजाब' रिलीज होगी और इसमें भी उनका लुक बेहद चौंकाने वाला है।
-
-
शाहिद कपूर फिल्म में पंजाबी रॉक स्टार टॉमी सिंह का किरदार निभा रहे हैं।
-
करीना कपूर 'उड़ता पंजाब' में डॉक्टर शिवानी गुप्ता नाम की महिला का किरदार निभा रही हैं।
-
करीना कपूर इस फिल्म में पंजाबी ड्रेस में नजर आने वाली हैं। उन्होंने इससे पहले शाहिद के साथ 'जब वी मेट' की थी और उसमें भी वह सलवार कमीज में नजर आई थीं।
-
'उड़ता पंजाब' में करीना को शहर छोड़कर पंजाब के गांवों में जाकर प्रेक्टिस करनी पड़ती है, जहां बड़ी संख्या में युवा ड्रग्स के आदी हो चुके हैं।
-
इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक चौबे कर रहे हैं। इससे पहले वह इश्किया, डेढ़ इश्किया जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
-
दिलजीत दोसांज इस फिल्म में पुलिसवाले की किरदार निभाते नजर आएंगे। 31 वर्षीय दिलजीत इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। हालांकि, वह कई पंजाबी फिल्मों में काम कर चुके हैं।