-
& टीवी के धारावाहिक 'भाभी जी घर पर हैं' में अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन इन दिनों अपने काम से छुट्टी लेकर मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं। जनवरी में सौम्या ने बेटे को जन्म दिया है, जिसका नाम मिरान है। हाल ही में सौम्या के बेटे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई हैं। बता दें कि कुछ वक्त निकालकर गोरी मैम ने अपने बेटे के साथ एक फोटोशूट करवाया है। सौम्या और उनके बेटे के मासूमियत भरे अंदाज की ये तस्वीरें बिना कुछ कहे भी बहुत कुछ बयां कर रही हैं। तस्वीरों को सौम्या के फोटोग्राफर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। फोटोग्राफर सचिन कुमार द्वारा शूट की गई ये तस्वीरें हर किसी को निहारने पर मजबूर कर रही हैं। इससे पहले सौम्या ने भी अपने इंस्टाग्राम पर बेटे की झलक अपने फैंस को दर्शाई थी। सौम्या अपनी निजी लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर काफी कुछ बयां करती हैं। उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान बेबी बंप की तस्वीरों को भी बेहतरीन कैप्शन्स के साथ शेयर किया था। यहां आप उन्हें एक मां के रूप में देख सकते हैं। (All Pics- Sachin kumar instagram)
-
इन तस्वीरों को शूट कराने के लिए सौम्या और उनके फोटोग्राफर को काफी इंतजार करना पड़ा। उन्होंने अपने बेटे की हर मासूमियत को कैमरे में कैप्चर करवाया है।
-
बेटे के सिर को सहलातीं सौम्या।
-
मिरान को सोते देख मुस्कुराते हुए निहारतीं सौम्या।
-
सोते हुए बेटे मिरान को चूमतीं सौम्या।