-
पूर्व बिग बॉस प्रतिभागी और मॉडल सोफिया हयात ने हाल ही में सांसारिक जीवन का त्याग करके नन बनने का एलान किया था। इसके बाद से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तो उन्होंने पत्रकारों को अपने ब्रेस्ट इम्प्लांट भी दिखाए थे। सोफिया हाल ही में एक आध्यात्मिक सफर पर वाराणसी आईं। (Source: Varinder Chawla)
-
सोफिया का कहना है कि उनका मन सांसरिक मोह माया से उठ चुका है और अब वे पूरी जिंदगी ऐसे ही बिताना चाहती हैं। (Source: Varinder Chawla)
-
सोफिया ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह शारीरिक संबंध बनाने को लेकर बेहद मुखर थीं। उनके कई ब्वॉयफ्रेंड थे, लेकिन अब उन्होंने सेक्स से हमेशा के लिए दूरी बनाने का फैसला किया है। (Source: Varinder Chawla)
-
सोफिया का कहना है कि जो उनके शारीरिक सौंदर्य को देखकर उनका मूल्यांकन कर रहे हैं, उनसे वे कहना चाहती हैं कि वे महिलाओं को इस नजरिए से देखना बंद करें। (Source: Varinder Chawla)
यह ब्रिटिश मॉडल उस वक्त सुर्खियों में आई जब उन्होंने रोहित शर्मा के 264 रनों की पारी के बाद अपनी न्यूड फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी। (Source: Varinder Chawla) -
सोफिया का कहना है कि वे खुश हैं कि उन्हें अब अपने मेकअप और हेयर स्टाइल की चिंता नहीं करनी पड़ती (Source: Varinder Chawla)
